trendingNow12561023
Hindi News >>देश
Advertisement

EVM के 'चरित्र हनन' में कांग्रेस को नहीं मिला अपनों का साथ, उमर के बाद TMC ने भी हाथ खींचे

EVM Row: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की विश्वसनीयता पर विपक्ष के सवालों के बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कांग्रेस से अलग रुख अपनाते हुए इसे "बेहूदा आरोप" बताया.

EVM के 'चरित्र हनन' में कांग्रेस को नहीं मिला अपनों का साथ, उमर के बाद TMC ने भी हाथ खींचे
Gunateet Ojha|Updated: Dec 16, 2024, 05:33 PM IST
Share

EVM Row: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की विश्वसनीयता पर विपक्ष के सवालों के बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कांग्रेस से अलग रुख अपनाते हुए इसे "बेहूदा आरोप" बताया. उन्होंने कहा कि जो लोग EVM पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें चुनाव आयोग के सामने यह दिखाना चाहिए कि EVM को "हैक" कैसे किया जा सकता है.

EVM पर आरोपों को बताया आधारहीन

अभिषेक बनर्जी ने कहा, "जो लोग EVM पर सवाल उठाते हैं, उन्हें चुनाव आयोग के पास जाकर यह दिखाना चाहिए कि EVM को कैसे हैक किया जा सकता है. अगर EVM के रैंडमाइजेशन के समय सही प्रक्रिया अपनाई जाती है और बूथ पर मॉक पोल और काउंटिंग के दौरान सही जांच होती है, तो इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है." उन्होंने आगे कहा, "सिर्फ बयानबाजी करने से कुछ नहीं होगा. अगर किसी को लगता है कि EVM में गड़बड़ी हो सकती है, तो उन्हें इसे साबित करना चाहिए."

कांग्रेस का EVM पर पुराना रुख

कांग्रेस ने हाल ही में हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हार के बाद EVM पर सवाल उठाए थे. पार्टी ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर महाराष्ट्र के चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाए थे. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में पूरी चुनावी प्रक्रिया में खामियां थीं और इसे जानबूझकर प्रभावित किया गया. यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है."

'हार के बाद उठते हैं सवाल'

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस जब भी चुनाव हारती है, आत्ममंथन करने के बजाय दूसरों पर आरोप लगाती है. जब वे कर्नाटक और झारखंड में सरकार बनाते हैं, तब EVM में कोई समस्या नहीं होती. लेकिन जब वे महाराष्ट्र हारते हैं, तो EVM को दोषी ठहराते हैं."

सहयोगी दलों का भी समर्थन नहीं

EVM पर कांग्रेस के आरोपों को उसके सहयोगी दलों का भी समर्थन नहीं मिल रहा है. उमर अब्दुल्ला के बाद अब TMC ने भी कांग्रेस के रुख से किनारा कर लिया है. वहीं, भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस को अपनी समस्याओं का आत्ममंथन करना चाहिए. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "जब INDI गठबंधन के लोग ही कांग्रेस से सहमत नहीं हैं, तो कांग्रेस को समझना चाहिए कि वे गलत दिशा में जा रहे हैं."

लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष की जरूरत

भाजपा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए यह भी कहा कि लोकतंत्र में एक मजबूत विपक्ष की जरूरत होती है. प्रह्लाद जोशी ने कहा, "हम यह नहीं चाहते कि विपक्ष कमजोर हो. लेकिन कांग्रेस को अपनी गलतियों को समझना और आत्ममंथन करना चाहिए. विपक्ष जितना मजबूत होगा, लोकतंत्र उतना ही बेहतर होगा."

कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ीं

EVM को लेकर लगाए गए आरोपों पर सहयोगी दलों का साथ न मिलना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है. यह साफ है कि विपक्षी गठबंधन के भीतर भी इस मुद्दे पर एकमत नहीं है. जहां कांग्रेस EVM को लेकर सवाल उठा रही है, वहीं उसके सहयोगी दल इसे सही ठहराने के लिए ठोस सबूत मांग रहे हैं.

Read More
{}{}