trendingNow12828795
Hindi News >>देश
Advertisement

बड़े बेआबरू होकर... 9 अरब रुपये का सबसे ताकतवर 'लड़इया', 22 दिन बाद एयर इंडिया के हैंगर ने हटाया, 25 UK इंजीनियरों की टीम करेगी मरम्मत

F35B in Kerala; केरल में मौजूद ब्रिटिश फाइटर जेट F35B को एअर इंडिया के हैंगर की मदद से हटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन से एक एक्सपर्ट टीम यहां पहुंची है जो इसको सुधारने की कोशिश करेगी. 

बड़े बेआबरू होकर... 9 अरब रुपये का सबसे ताकतवर 'लड़इया', 22 दिन बाद एयर इंडिया के हैंगर ने हटाया, 25 UK इंजीनियरों की टीम करेगी मरम्मत
Tahir Kamran|Updated: Jul 06, 2025, 06:22 PM IST
Share

पिछले महीने इमरजेंसी लैंडिंग के बाद से भारत में मौजूद ब्रिटिश लड़ाकू विमान F35B को एअर इंडिया के हैंगर की मदद से केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हटाया गया है. यूके रॉयल एयर फोर्स की एक तकनीकी टीम इसकी मरम्मत करने और इसे वापस ले जाने की कोशिश करेगी. ब्रिटिश इंजीनियरों ने पहले ही HMS Prince of Wales पर यह जांच और मरम्मत करने की कोशिश की थी लेकिन विमान ठीक नहीं हो पाया. इसलिए अब एक एक्सपर्ट्स की टीम को ब्रिटेन से बुलाया गया.

14 जून को हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

पिछले महीने 14 जून को इस खतरनाक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग केरल में की गई थी. पिछले 22 दिनों से यह विमान भारत में ही है और इंजीनियर इसे ठीक नहीं कर पा रहे हैं. एएनआई ने बताया कि ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स एयरबस A400M एटलस पर सवार तकनीकी एक्सपर्ट्स की एक टीम एफ-35 जेट का आकलन करने के लिए आज तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पहुंची है.

कहां ले जाया गया विमान को?

इसे अभी तक हवाई अड्डे के Bay 4 पर रखा गया था और CISF (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) इसके आसपास 24 घंटे सुरक्षा दे रही थी. रविवार को जब इंजीनियरिंग टीम पहुंची, तब विमान को Maintenance, Repair and Overhaul (MRO) फैसिलिटी में शिफ्ट किया गया, ताकि हवाई अड्डे की सामान्य गतिविधियों में कोई बाधा न आए. भारतीय वायुसेना भी इस मिशन में मदद कर रही है.

ब्रिटेन ने ठुकरा दिया था एअर इंडिया का प्रस्ताव

हैरानी की बात है कि पहले ब्रिटिश रॉयल नेवी ने केरल में मानसून की बारिश के बावजूद जेट को हैंगर में ले जाने के एयर इंडिया के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था. बाद में ब्रिटिश नौसेना ने जेट को हैंगर में ले जाने पर सहमति जताई. जिसके बाद यह संभव हो पाया है. यह विमान ब्रिटेन की नौसेना के विमानवाहक पोत HMS Prince of Wales के साथ भारत आया था, हालांकि तकनीकी खराबी के चलते इसकी इमरजेंसी लैंडिंग तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर की गई थी. हवाई अड्डे पर लैंडिंग के बाद पायलट और टेक्निकल स्टाफ को मेडिकल सेंटर में ले जाया गया था.

900 करोड़ है F35B की कीमत

यह F-35B विमान खास तौर पर कम दूरी में टेकऑफ और वर्टिकल लैंडिंग के लिए बनाया गया है और यह समुद्री युद्धपोतों व फॉरवर्ड बेस से ऑपरेट कर सकता है. एक जानकारी के मुताबिक इस बेहद खतरनाक फाइटर जेट की कीमत लगभग 110 मिलियन डॉलर (900 करोड़ रुपये) है. क्योंकि यह सबसे आधूनिक फाइटर जेट्स में शुमार किया जाता है तो इसलिए बहुत से यूजर्स ने इसको लेकर तरह-तरह के मीम बनाए हैं. 

Read More
{}{}