Ahmedabad Air India Plane Crash Update: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान दुर्घटना में जान गंवाने वालों में यूनाइटेड किंगडम के दो लोगों के परिवार वालों ने सनीसनीखेज आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिवार ने कहा कि भारत से भेजे गए दोनों शवों की पहचान गलत थी. उनके वकील ने कहा कि वापस भेजे गए शवों पर किए गए डीएनए परीक्षण से दो ताबूतों में विसंगतियां सामने आई हैं. दोनों शवों के डीएनए पीड़ितों के परिवारों के डीएनए से मेल नहीं खाता है.
ब्रिटिश परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील जेम्स हीली के मुताबिक, 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया की उड़ान AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शवों के 12 से 13 सेट यूनाइटेड किंगडम भेजे गए थे. इनमें से दो परिवारों को डीएनए विश्लेषण के बाद बताया गया कि उन्हें जो अवशेष मिले थे, वे उनके रिश्तेदारों के नहीं थे.
लंदन जाने वाली उड़ान संख्या AI171 के रूप में संचालित बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल हवाई अड्डे से दोपहर लगभग 1:30 बजे उड़ान भरी थी. कुछ ही क्षणों बाद विमान शहर के मेघानीनगर इलाके में मौजूदबीजे मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार 242 मुसाफिरों और क्रू मेंबर के सदस्यों में से सिर्फ एक ही जिंदा बच पाया.
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने कबूल किया है कि वह मामले की जांच कर रही है, लेकिन उसने बॉडी मिक्स-अप के संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की. दरअसल, इस महीने की शुरुआत में पीड़ितों के परिवारों ने एयर इंडिया पर मुआवज़े के प्रबंधन में दबाव डालने का आरोप लगाया था. ब्रिटेन की सबसे बड़ी मुक़दमेबाजी वाली कानूनी फर्म, स्टीवर्ट्स ने एक बयान में आरोप लगाया कि मुआवज़ा न दिए जाने की धमकी देकर परिवारों को जटिल क़ानूनी सवालों को पूरा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. फ़र्म ने दावा किया कि ये दस्तावेज़ बिना किसी उचित स्पष्टीकरण या क़ानूनी मार्गदर्शन के जारी किए गए थे.
स्टीवर्ट्स ने एक बयान में दावा किया, 'एयर इंडिया ने हमारे कस्टमर्स से कहा था कि उन्हें एडवांस पेमेंट हासिल करने के लिए एक सवालनामा ( प्रश्नावली ) भरनी होगी, जिससे उन्हें कड़ी मशक्कत के बीच यह सवलानामा भरने के लिए मजबूर होना पड़ा, जबकि उन्हें इसकी शर्तों और सवालों के बारे में कोई मार्गदर्शन नहीं दिया गया. अब हमें पता चला है कि एयर इंडिया परिवारों से कॉन्टैक्ट कर रही है और उन्हें कोई मुआवजा न मिलने की धमकी देकर प्रश्नावली भरने के लिए दबाव डाल रही है.'
वहीं, भारत ने इस दावे पर जोर देकर कहा कि सभी शवों को 'अत्यंत पेशेवर' तरीके से संभाला गया था. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि विमान दुर्घटना में मारे गए ब्रिटिश एयर इंडिया यात्रियों के शवों से जुड़ी चिंताओं पर भारत, ब्रिटेन के साथ मिलकर काम कर रहा है. उन्होंने कहा, 'हमने रिपोर्ट देखी है और जब से ये चिंताएं और मुद्दे हमारे ध्यान में आए हैं, हम ब्रिटेन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.'
स्टीवर्ट्स के मुताबिक, इन फॉर्मों में कानूनी रूप से अहम अलाफ्ज हैं, जिसका इस्तेमाल एयरलाइन द्वारा ऐसे तरीकों से किया जा सकता है जो शोकाकुल परिवारों को पूरी तरह समझ में न आएं. कंपनी ने आगे कहा, 'पूछी जा रही जानकारी का इस्तेमाल एयर इंडिया फ्यूचर में परिवारों के खिलाफ कर सकती है, हालांकि बहुत कम परिवार समझ पाएंगे कि इन सवालों की व्याख्या कैसे की जानी चाहिए.'
वहीं, जवाब में एयर इंडिया ने आरोपों का साफ तौर से खंडन करते हुए उन्हें 'निराधार और गलत' बताया. अपने बयान में एयरलाइन ने कहा, 'एयर इंडिया प्रभावित परिवार के सदस्यों की तत्काल वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द अंतरिम मुआवज़ा (जिसे अग्रिम मुआवज़ा भी कहा जाता है) का भुगतान करने के लिए काफ़ी कोशिश कर रही है. और, पहला भुगतान दुर्घटना के कुछ दिनों के भीतर ही कर दिया गया है.'
दुर्घटना के बाद के दिनों में टाटा ग्रुप ने पीड़ितों के परिवारों के लिए 1 करोड़ रुपये (लगभग 85,000 पाउंड) के मुआवजे की घोषणा की थी. इसके अलावा एयर इंडिया ने फौरन वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 25 लाख रुपये (लगभग 21,500 पाउंड) के अंतरिम भुगतान का वादा किया था.
FAQs
सवाल: अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश में कुल कितने लोगों की मौत हुई थी?
जवाब: अहमदाबाद में 12 जून को हुए दर्दनाक विमान हादसे में कुल 260 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें विमान में सवार 241 लोग और जीमन पर मौजूद 19 लोगों की जान चली गई थी.
सवाल: अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे में कितने ब्रिटिश नागरिकों की जान चली गई थी?
जवाब: अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे में 53 ब्रिटिश, एक पुर्तगाली और एक कनाडाई नागिरक की मौत हो गई थी.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.