trendingNow12795535
Hindi News >>देश
Advertisement

बेटे की हुई मौत तो पिता ने बॉडी के साथ बाइक को भी किया दफन, वजह जान कलेजा फट जायेगा

family buries bike after son death: गुजरात से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसको जानने के बाद हर किसी की आंखें भर आएंगी. जानें क्या है पूरा मामला, जहां एक पिता अपने बेटे की मौत पर उसकी बाइक को भी दफन करता है.

फोटो साभार - ग्रोक
फोटो साभार - ग्रोक
krishna pandey |Updated: Jun 11, 2025, 08:28 AM IST
Share

father buried bike along with son body: गुजरात के नडियाद के उत्तर्संडा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसने भी इसे सुन हर कोई भावुक हो गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. मामला 18 साल के क्रिश परमार से जुड़ा है. जिसकी एक सड़क हादसे में मौत हो गई. उसके बाद जो परिवार वालों ने किया उसे देख सब भावुक हो गए. बेटे की मौत के बाद परिवार ने एक अनोखा और भावुक फैसला लिया. क्रिश को उनकी सबसे प्यारी चीज उनकी बाइक के साथ दफनाया गया. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं.

26 मई को क्रिश परमार की सड़क दुर्घटना में मौत 
26 मई को क्रिश परमार जो संजयभाई सुलेमानभाई परमार के इकलौते बेटे थे, एक कॉलेज में BCA के लिए रजिस्ट्रेशन कराने गए थे. रात करीब 8 बजे लौटते वक्त उनकी बाइक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रिश को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं. उन्हें तुरंत लांभवेल रोड के एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में ले जाया गया, जहां 12 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद शनिवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया.

बाइक के साथ क्यों दफनाया?
क्रिश को अपनी बाइक से बेहद लगाव था. उनके पिता संजयभाई ने बताया, "क्रिश का बाइक के प्रति जुनून गजब का था. हमारे पास कार थी, लेकिन वो हमेशा बाइक से ही घूमना पसंद करता था." परिवार ने फैसला किया कि क्रिश की पसंदीदा चीजें उनके कपड़े, जूते, चश्मा और बाइक उनके साथ ही दफन की जाएं, ताकि उनकी आत्मा को शांति मिले. अंतिम संस्कार के दौरान क्रिश की बाइक को उनकी कब्र में रखा गया, जिसे देख गांववाले और रिश्तेदार भी भावुक हो गए.

परिवार और गांव का माहौल
क्रिश ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की थी और आगे पढ़ाई की तैयारी में थे. उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. गांव में मातम का माहौल है. लोग इस अनोखी विदाई की चर्चा कर रहे हैं, जिसमें परिवार ने बेटे की आखिरी इच्छा का सम्मान किया. एक स्थानीय निवासी ने कहा, "यह देखकर दिल भर आया. क्रिश की बाइक उसके लिए सब कुछ थी, और परिवार ने उसे उसी के साथ विदा किया."

 

Read More
{}{}