Mahapanchayat Zero Point: एक बार फिर किसानों ने दिल्ली की तरफ आंख दिखाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर किसानों ने 30 दिसंबर को एक महापंचायत का आयोजन किया है. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत किसानों को संबोधित करेंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सैकड़ों किसान अपने ट्रैक्टर-ट्राली के साथ इस महापंचायत में शामिल होने के लिए जुटेंगे.
असल में महापंचायत की तैयारियों को लेकर शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी संगठनों ने ज्यादा से ज्यादा किसानों को पंचायत में लाने की योजना बनाई. युवा कार्यकर्ताओं को वालंटियर के रूप में तैयार किया गया है, जो ट्रैक्टर और गाड़ियों को खड़ा करने और किसानों की मदद करने की जिम्मेदारी संभालेंगे.
राकेश टिकैत करेंगे संबोधित
भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने जानकारी दी कि इस महापंचायत को राकेश टिकैत संबोधित करेंगे. 15 दिसंबर को सिसौली किसान भवन में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था. इसमें मेरठ मंडल के कार्यकर्ताओं और यमुना प्राधिकरण से जुड़े जिलों जैसे आगरा, मथुरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर के किसानों को शामिल होने का आह्वान किया गया.
गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान
सिसौली बैठक के दौरान सभी किसानों से अपील की गई कि वे अपने-अपने गांवों में मीटिंग करें और किसानों-मजदूरों को महापंचायत में भाग लेने के लिए प्रेरित करें. 30 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महापंचायत को सफल बनाने की योजना बनाई गई है.
प्रशासन अलर्ट पर
महापंचायत के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और महापंचायत शांतिपूर्वक आयोजित की जा सके. पुलिस प्रशासन पूरी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है. एजेंसी इनपुट
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.