trendingNow12842054
Hindi News >>देश
Advertisement

हेडलाइट के टुकड़ों से फौजा सिंह के कातिल का लगा पता, ड्राइवर निकला NRI, फॉर्च्यूनर भी बरामद

Fauja Singh Death driver arrested: 114 वर्षीय मैराथन रनर फौजा सिंह से जुड़े हिट एंड रन मामले में देहात पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 30 घंटे में आरोपी एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद कर ली गई है. अमृतपाल ने पूछताछ में हादसे की बात स्वीकार कर ली है. 
 

 हेडलाइट के टुकड़ों से फौजा सिंह के कातिल का लगा पता, ड्राइवर निकला NRI, फॉर्च्यूनर भी बरामद
krishna pandey |Updated: Jul 16, 2025, 09:50 AM IST
Share

Fauja Singh death: मशहूर एथलीट फौजा सिंह का सोमवार को 114 साल की उम्र में सड़क हादसे में निधन हो गया था. जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर टहलने के दौरान सफेद रंग की अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. अब इस मामले में कातिल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके साथ वह कार भी बरामद कर ली गई है, जिससे टक्कर मारी गई थी.

फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला गिरफ्तार
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला ड्राइवर गिरफ्तार हो चुका है, 114 वर्षीय मैराथन धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाल आरोपी का नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों (26) है. जो दासूपुर, करतारपुर का रहने वाला है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. हादसे में इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी (PB 20 C 7100) भी बरामद कर ली गई है. आरोपी ने जुर्म कबूल किया है, हादसे के वक्त वह अकेला था और भोगपुर से किशनगढ़ की ओर जा रहा था. CCTV फुटेज और हेडलाइट के टुकड़े जांच में अहम सुराग साबित हुए, जिनकी मदद से आरोपी तक पहुंचा गया.

सीसीटीवी फुटेज में दिखी थी फॉर्च्यूनर गाड़ी
फौजा सिंह की सड़क हादसे से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह गांव से अकेले ही नेशनल हाईवे की ओर टहलने के लिए जा रहे है, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था.

हेडलाइट के टुकड़ों से मिला सुराग
सीसीटीवी कैमरे में फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की पहचान हो गई थी. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी की हेडलाइट के टुकड़ों से अहम सुराग मिले थे. इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर की थी. जिसके लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया था.

बापू कपड़ों को लेकर कॉम्बिनेशन बनाकर रखते: फौजा सिंह के छोटे बेटे
सीसीटीवी फुटेज को लेकर फौजा सिंह के छोटे बेटे हरविंदर सिंह ने कहा कि अभी एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें बापू अकेले सैर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस जांच में इस मामले का खुलासा होगा. उन्होंने आगे कहा कि हमारे बापू कपड़ों को लेकर कॉम्बिनेशन बनाकर रखते थे. वह ब्रांडेड कपड़े और जूते पहनते थे. पिता जिस रंग के कपड़े पहनते थे, उसी रंग की पगड़ी और जूते पहनते थे. उन्हें एक रंग के कपड़े और ब्रांडेड कपड़े पर जूते पहनने का शौक था और वह 10 हजार के कम से जूते नहीं पहनते थे. जब वह बताते थे कि यह जूते इतने पाउंड के हैं तो हम उसे भारतीय करंसी के साथ जोड़ते थे.

114 के उम्र में भी फिट थे बापू
उन्होंने आगे कहा कि हमारे पिता जब स्कूलों में जाते थे तो स्कूलों के प्रिंसिपल बच्चों को बापू की मिसाल देते थे. 114 साल की आयु में भी वह काफी फिट थे. विदेश की सिटीजनशिप होने के बावजूद वह अपने देश में रहना पसंद करते थे. विदेश में सर्दी में रहना उनके लिए कठिन था और विदेश में जब सभी काम पर चले जाते थे तो वह अकेले घर पर रहते थे.

हरविंदर सिंह के कितनी हैं बेटियां?
हरविंदर सिंह ने कहा कि उनकी दो बेटियां है और पिता का बेटियों के साथ काफी प्यार था, लेकिन अब दोनों बेटियां विदेश में हैं. पिता के निधन पर स्मारक बनाने को लेकर हम गांव वालों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और इसकी मांग प्रशासन के समक्ष रखेंगे. मेरे पिता की अंतिम इच्छा थी कि वह अपनी जिंदगी के आखिरी पल अपने गांव में बिताएं. वह हमारे परिवार के साथ समाज के लिए मिसाल थे.
फौजा सिंह से जुड़े 5 सवाल और जवाब
फौजा सिंह कौन थे?
फौजा सिंह भारतीय मूल के ब्रिटिश सिख मैराथन धावक थे, जिन्हें "टर्बन्ड टोर्नाडो" के नाम से जाना जाता था.

फौजा सिंह ने मैराथन दौड़ना कब शुरू किया?
फौजा सिंह ने 89 साल की उम्र में मैराथन दौड़ना शुरू किया.

फौजा सिंह का सबसे बड़ा रिकॉर्ड क्या था?
उन्होंने 100 साल की उम्र में 2011 में टोरंटो मैराथन 8 घंटे 11 मिनट में पूरी की.

फौजा सिंह की मौत कैसे हुई ?
फौजा सिंह का निधन 14 जुलाई 2025 को जालंधर-पठानकोट हाईवे पर सड़क हादसे में हुआ.

फौजा सिंह के फिटनेस का राज क्या था?
फौजा सिंह ने अपनी फिटनेस का राज खुशी, पंजाबी पिन्नी, दूध, दही और नियमित दौड़ बताया था.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

Read More
{}{}