trendingNow12735960
Hindi News >>देश
Advertisement

Kolkata Fire: कोलकाता की बिल्डिंग में आग का तांडव, 14 लोग जिंदा जले, कई घायल

Kolkata Fire Update: कोलकाता की एक बिल्डिंग में मंगलवार रात आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई. घटना के वक्त सभी लोग अपने घरों में फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए, जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया.

Kolkata Fire: कोलकाता की बिल्डिंग में आग का तांडव, 14 लोग जिंदा जले, कई घायल
Devinder Kumar|Updated: Apr 30, 2025, 05:36 AM IST
Share

Kolkata Fire News: कोलकाता की बिल्डिंग में आग के तांडव की जानकारी सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, कोलकाता में फलपत्ती मच्छुआ के नजदीक एक बिल्डिंग में आग लग गई. रात में आग लगने की वजह से अपने घरों में सोए हुए लोग अंदर फंस गए और उन्हें बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल पाया. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुंची, तब तक कई लोग तड़प-तड़प कर दम तोड़ चुके थे. पुलिस ने बिल्डिंग से 14 लोगों के शव निकाले हैं. जबकि कई घायल हैं. 

कब हुई आग लगने की घटना?

कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया, "यह आग लगने की घटना रात करीब 8:15 बजे हुई. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गईं. दमकल कर्मियों ने बचाव अभियान शुरू करते हुए आग पर पानी की बौछारें शुरू कीं. घटना की भयावहता को देखते हुए आसपास के दमकल केंद्रों से भी कई गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं. 

14 लोगों की दम घुटने से मौत 

कई घंटों की मेहनत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाने में कामयाबी मिल गई. घटना के वक्त कई लोग बिल्डिंग के अंदर फंस गए थे. आग पर कंट्रोल पाने के बाद लोगों को बाहर निकालने का अभियान शुरू हुआ. जांच में 14 लोगों के शव बरामद किए गए. वे लोग संभवत जहरीले धुएं से दम घुटने की वजह से मौत का शिकार हो गए. इसके साथ कई लोग घायल भी मिले, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बिल्डिंग में यह आग कैसे लगी, इसकी जांच के लिए विशेष टीम बना दी गई है. टीम इस बात की जांच करेगी कि यह आग अपने आप लगी या इसके पीछे कोई साजिश है. जांच में यह भी देखा जाएगा कि आग के वक्त बिल्डिंग में बचाव अभियान के उपकरण थे या नहीं. जली हुई  बिल्डिंग की सफाई करवाई जा रही है और राहत अभियान जारी है. 

 

Read More
{}{}