पहलगाम हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने देश को उपदेश देने वाले देशों पर निशाना साधा है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक कार्यक्रम में दो टूक कहा, हमें ज्ञान देने वालों की दरकार नहीं है, हमें अच्छे साझेदारी चाहिए. जयशंकर ने कहाकि अमेरिका ज्यादा आत्मनिर्भर बन गया है. यूरोप बहुध्रुवीय विश्व में हो रहे बदलाव के अनुकूल खुद को ढालने का दबाव महसूस कर रहा है. जयशंकर ने कहा, यूरोप के कुछ देश अभी भी दुनिया में आज की हकीकत से खुद को एडजस्ट करने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं. अगर उन्हें भारत के साथ सार्थक सहयोग चाहिए तो उन्हें भी बदलाव लाना होगा.
आर्कटिक सर्किल इंडिया फोरम 2025 में जयशंकर ने ये बात कही. मालूम हो कि कश्मीर जैसे मुद्दे पर यूरोपीय देश अक्सर भारत को संयम बरतने और पाकिस्तान से बातचीत कर मुद्दा हल करने की सलाह देते रहे हैं. जयशंकर ने कहा, अमेरिका का नाटकीय ढंग से रुख बदला है. चीन वही कर रहा है, जो वो पहले कर रहा था. हम ज्यादा चुनौतीपूर्ण दुनिया में है, जहां तगड़ी प्रतिस्पर्धा है.
विदेश मंत्री ने कहा, हमें ऐसे साझेदार सहयोगी देशों की जरूरत है, उपदेश देने वाले नहीं. खासकर उन उपदेश देने वालों की, जो खुद उन चीजों को नहीं मानते हैं,जिसकी सलाह दूसरों को देते हैं. यूरोप को सच्चाई समझनी होगी. अगर हम साझेदारी चाहते हैं तो इसके लिए एक समझ, संवेदनशीलता और एक दूसरे के हितों को समझने की जरूरत है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.