Former Kerala CM VS Achuthanandan Passed Away: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता वीएस अच्युतानंदन का सोमवार को निधन हो गया. माकपा के वरिष्ठ नेता अच्युतानंदन लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे. उन्होंने 101 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. मित्रों और विरोधियों में 'वीएस' के नाम से मशहूर अच्युतानंदन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के संस्थापक नेताओं में से आखिरी जिंदा बचे मेंबर थे, जिसका गठन 1964 में सीपीआई से अलग होने के बाद हुआ था. सीपीआई (एम) के स्टेट सेक्रेटरी एमवी गोविंदन ने उनके निधन की घोषणा के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अंतिम संस्कार की योजना की रूपरेखा बताई. वहीं, पीएम मोदी ने भी पूर्व सीएम वीएस अच्युतानंदन के निधन पर दुख जताया.
एमवी गोविंदन ने कहा, ' पूर्व पार्थिव शरीर को जल्द ही एकेजी सेंटर ले जाया जाएगा, जो दशकों तक उनका राजनीतिक केंद्र रहा. इसके बाद इसे तिरुवनंतपुरम स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा। मंगलवार सुबह पार्थिव शरीर को सचिवालय दरबार हॉल में जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा. दोपहर बाद, इसे उनके गृहनगर अलप्पुझा ले जाया जाएगा.' उन्होंने कहा कि बुधवार को पार्थिव शरीर को अलप्पुझा में मौजूद सीपीआई (एम)डिस्ट्रिक्ट ऑफिस में रखा जाएगा और अंतिम संस्कार वालियाचुडुकड़ श्मशान घाट पर किया जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के निधन से दुःखी हूं. उन्होंने अपने जीवन के कई वर्ष जनसेवा और केरल की प्रगति के लिए समर्पित कर दिए. मुझे उन दिनों की यादें ताजा हो रही हैं जब हम दोनों अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री थे। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.
वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के निधन से अत्यंत दुःखी हूं. वे एक अनुभवी राजनेता थे, जिन्होंने अपना जीवन जनसेवा और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित कर दिया। उनके परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ॐ शांति.'
वहीं, द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) सांसद कनिमोझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा पोलित ब्यूरो के मेंबर थिरु वीएस अच्युतानंदन के निधन से काफी दुःखी हूं. भारतीय राजनीति में एक महान शख्सियत, उनके जीवन के कार्य और भारत की जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सदैव याद रखा जाएगा. उनके परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति हार्दिक संवेदना.' साउथ स्टार कमल हासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि वीएस अच्युतानंदन, उपेक्षितों के लिए एक पथ-प्रदर्शक अब इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एक स्वतंत्रता सेनानी और एक कम्युनिस्ट नेता थे. उन्होंने भुला दिए गए लोगों के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ा. केरल और भारत ने एक सच्चे जननायक को खो दिया है.अलविदा, कॉमरेड.
इनपुट-IANS
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.