India Pakistan War News: भारत पाकिस्तान युद्ध के बीच अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने बड़ी बात कही है. पेंटागन के पूर्व अफसर और अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के फेलो माइकेल रुबिन ने कहा कि आतंकवाद का समर्थन कर शुरुआत तो पाकिस्तान ने की है और भारत लंबे समय से इससे पीड़ित रहा है. एएनआई से बातचीत में रुबिन ने कहा, भारत की सेना ने दिखा दिया है कि उसकी ताकत कितनी है. पहले तो मैं सोच रहा था कि पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देने में काफी वक्त लगा दिया, लेकिन अब यह साफ है कि भारतीय सेना ने सुनियोजित तरीके से ज्यादा प्रभावी ढंग से जवाब दिया है.
पाकिस्तान को आतकंवाद पालने-पोसने वाला देश घोषित करे अमेरिका
रुबिन ने कहा, पाकिस्तान अपना चेहरा बचाने में जुटा है. जो गड्ढा खोदता है, वो ही उसी में गिरता है. पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर अपनी इज्जत बचाने में जुटे हैं. सिर्फ एक ही समाधान है कि कूटनीतिक तरीके से आगे बढ़ा जाएगा. अगर ऐसा नहीं हो तो अमेरिका पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश घोषित करे.
रुबिन ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के कई आतंकी संगठनों को तो प्रतिबंधित किया है, लेकिन अभी तक पाकिस्तान को आतंकवाद पालने पोसने वाले देश घोषित नहीं किया है.अमेरिका को एक सुर में भारत का समर्थन करना चाहिए.
पूरा भारत पीएम मोदी के साथ
पीएम मोदी और अन्य नेताओं को अब ये अहसास हो गया है कि सारे भारतीयों को खतरा है. पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर यह संदेश दे रहे हैं कि हिन्दू मुस्लिम साथ नहीं रह सकते. किसी भी लोकतांत्रिक देश का यह कर्तव्य है कि वो अपने नागरिकों की रक्षा करे. पूरा भारत इस वक्त एक साथ खड़ा है. दोनों धर्म के अनुयायी भारत में तो एक साथ रह सकते हैं, लेकिन पाकिस्तान में नहीं.
युद्ध में कौन सा देश भारत और पाकिस्तान के साथ खड़ा, किन देशों ने पल्ला झाड़ा, रूस-चीन पर निगाहें
कमजोर पाकिस्तान का यही हथकंडा
रुबिन ने कहा, जब भी पाकिस्तान भ्रष्टाचार-अर्थव्यवस्था, महंगाई और कमजोर नेतृत्व के कारण आंतरिक रूप से फेल होता है तो वो अल्पसंख्यकों पर निशाना साधता है, ताकि सरकार की खामियों से ध्यान हटाया जा सके. ये ही पाकिस्तान का हथकंडा है. जबकि भारत में खुलापन और प्रतिस्पर्धा है. उधर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विदेश विभाग प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने भारत और पाकिस्तान दोनों से संयम बरतने की अपील की है. रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बातचीत की है.
पाकिस्तान के पास कितने एफ-16 लड़ाकू विमान, भारत के खिलाफ हमले में इस्तेमाल करना भारी पड़ेगा
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.