trendingNow12863533
Hindi News >>देश
Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता रेप केस में दोषी करार.. 2000 अश्लील वीडियो हुए थे लीक, कोर्ट सुनाएगा सजा

Prajwal Revanna: कोर्ट ने रेवन्ना को दोषी ठहराने के बाद सजा का ऐलान 2 अगस्त को करने की बात कही है. फैसला सुनते ही रेवन्ना कोर्ट में भावुक हो गया और फूट-फूटकर रोने लगा.

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता रेप केस में दोषी करार.. 2000 अश्लील वीडियो हुए थे लीक, कोर्ट सुनाएगा सजा
Gaurav Pandey|Updated: Aug 01, 2025, 02:35 PM IST
Share

देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और हासन से पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को रेप के मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है. यह मामला उनके फार्महाउस में काम करने वाली एक नौकरानी की शिकायत पर दर्ज हुआ था जिसमें महिला ने आरोप लगाया था कि रेवन्ना ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया. यह केस होलेनारासीपुरा ग्रामीण थाने में दर्ज हुआ था. जो रेवन्ना के खिलाफ पहला मामला था. रेवन्ना के कई मामले और वीडियो सामने आए थे.

चार्जशीट दाखिल और 123 सबूत पेश..
असल में यह फैसला बेंगलुरु की उस विशेष अदालत ने सुनाया है जो निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए गठित की गई है. कोर्ट ने 14 महीने के अंदर ट्रायल पूरा कर लिया. सुनवाई के दौरान सीआईडी की SIT टीम ने 2000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की और 123 सबूत पेश किए. अदालत ने कुल 23 गवाहों के बयान दर्ज किए और वीडियो क्लिप्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट, घटनास्थल निरीक्षण जैसी तकनीकी जांच रिपोर्टों का भी परीक्षण किया.

कोर्ट में भावुक हो गया और फूट-फूटकर रोने लगा

कोर्ट ने रेवन्ना को दोषी ठहराने के बाद सजा का ऐलान 2 अगस्त को करने की बात कही है. फैसला सुनते ही रेवन्ना कोर्ट में भावुक हो गया और फूट-फूटकर रोने लगा. अदालत से बाहर निकलते समय भी वह रोते हुए दिखा..

रेवन्ना के खिलाफ इस तरह के चार मामले दर्ज हैं जिनमें से यह पहला है जिसमें कोर्ट का फैसला आया है. बाकी तीन मामलों की सुनवाई अभी चल रही है. उन पर महिलाओं के साथ लगभग 2000 आपत्तिजनक वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का भी आरोप है. पहला मामला अप्रैल 2024 में दर्ज किया गया था.

इसके अलावा दो अन्य केस बेंगलुरु साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में और एक केस उनके पिता व विधायक एचडी रेवन्ना के खिलाफ केआर नगर थाने में दर्ज है. मैसूरु की एक घरेलू सहायिका द्वारा दर्ज इस केस की जांच सीआईडी की विशेष टीम ने की जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर शोभा ने किया. अदालत ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश संतोष गजानन भट्ट की अध्यक्षता में फैसला सुरक्षित रखते हुए दोषी करार दिया.

FAQ
Q1:
प्रज्वल रेवन्ना को किस मामले में दोषी ठहराया गया है?
Ans: रेप और ब्लैकमेलिंग के मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है.

Q2: कोर्ट सजा का ऐलान कब करेगी?
Ans: अदालत 2 अगस्त को सजा की अवधि घोषित करेगी.

Q3: यह मामला किसकी शिकायत पर दर्ज हुआ था?
Ans: शिकायत फार्महाउस में काम करने वाली एक महिला ने दर्ज कराई थी.

Q4: जांच में क्या सबूत मिले थे?
Ans: जांच में करीब 2000 अश्लील वीडियो और 123 अन्य सबूत पेश किए गए थे.

Read More
{}{}