trendingNow12695484
Hindi News >>देश
Advertisement

येदियुरप्पा के मुखर आलोचक, वक्फ बिल पर कर रहे थे ये मांग.. BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता

Karnataka BJP MLA Basangouda Patil Yatnal Expelled: भाजपा केंद्रीय अनुशासन समिति ने विजयपुरा शहर के मौजूदा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. सनगौड़ा पाटिल यतनाल पूर्व सीएम बी.एस. येदियुरप्पा के मुखर आलोचक रहे हैं.  

येदियुरप्पा के मुखर आलोचक, वक्फ बिल पर कर रहे थे ये मांग.. BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता
Md Amjad Shoab|Updated: Mar 26, 2025, 07:49 PM IST
Share

Karnataka Politics: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बसनगौड़ा पाटिल यतनाल को निष्कासित कर दिया है. भाजपा केंद्रीय अनुशासन समिति ने विजयपुरा शहर के भाजपा विधायक को पार्टी से छह साल के लिए सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है. केंद्रीय अनुशासन समिति द्वारा कई बार कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के बावजूद, वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे. अनुशासनहीनता के बार-बार मामलों का हवाला देते हुए पार्टी ने एक बयान जारी कर यतनाल को पार्टी से जुड़ी किसी भी गतिविधि में हिस्सा लेने से परहेज करने का निर्देश दिया.

आधिकारिक बयान के मुताबिक, यतनाल को 10 फरवरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. उनके जवाब की समीक्षा करने के बाद, समिति ने पाया कि अनुपालन के पूर्व आश्वासन के बावजूद उन्होंने लगातार पार्टी अनुशासन की अवहेलना की है. नतीजतन, भाजपा नेतृत्व ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फैसला किया.

यतनाल ने कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी
वहीं, अपने निष्कासन के बाद यतनाल ने प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट शेयर करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें पार्टी के भीतर वंशवाद की राजनीति और भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने के लिए सजा दी गई है.  उन्होंने दावा किया कि उन्हें सुधारों की वकालत करने सत्तावादी नेतृत्व को चुनौती देने और उत्तरी कर्नाटक के विकास की मांग करने के लिए निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कुछ निहित स्वार्थों ने अपने खुद के एजेंडे को पूरा करने के लिए उनके निष्कासन की साजिश रची थी.

यतनाल ने कहा, 'मुझे निष्कासित करने का फ़ैसला भ्रष्टाचार, पारिवारिक राजनीति और उत्तरी कर्नाटक के विकास के खिलाफ़ मेरी लड़ाई को नहीं रोकेगा. मैं उसी समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा.' उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं, धार्मिक नेताओं, मीडिया कर्मियों और अपने परिवार समेत अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया.

पूर्व सीएम येदियुरप्पा के मुखर आलोचक
यतनाल कर्नाटक के पूर्व सीएम बी.एस. येदियुरप्पा और उनके बेटे बी.वाई. विजयेंद्र के मुखर आलोचक रहे हैं, जो मौजूदा वक्त में भाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रमुख हैं. दिसंबर 2023 में उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान येदियुरप्पा सरकार के तहत ₹40,000 करोड़ की अनियमितताएं हुईं. उन्होंने पहले चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें निष्कासित किया गया, तो वे इन कथित वित्तीय गड़बड़ियों को उजागर करेंगे.

यतनाल का वक्फ बिल पर... 
इसके अलावा, यतनाल ने वक्फ बिल में अमेंडमेंट के बारे में जन जागरूकता अभियान का प्रस्ताव रखा था, लेकिन कई भाजपा नेताओं ने उनकी पहल का विरोध किया और उनसे स्वतंत्र प्रोग्राम आयोजित करने से परहेज करने का आग्रह किया. पिछले कुछ सालों में उन्हें पार्टी से कई बार कारण बताओ नोटिस मिले, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया.

Read More
{}{}