Dhankhar News: एक दिन अचानक रात में खबर आती है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया है. खबर चौंकाने वाली थी क्योंकि दिन में वह राज्यसभा की कार्यवाही का संचालन कर रहे थे. रात में राष्ट्रपति भवन जाकर उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पद छोड़ने की घोषणा कर दी. पूरा देश हैरान रह गया. उन्हें औपचारिक तौर पर भी विदाई भी नहीं दी गई. अब खबर है कि विपक्षी पार्टियों ने मिलकर पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ को फेयरवेल डिनर के लिए आमंत्रित किया है. यह दांव भाजपा की टेंशन बढ़ा सकता है.
करीब एक हफ्ते से धनखड़ के इस्तीफे पर काफी कुछ कहा जा रहा है. 74 साल के दिग्गज नेता और उपराष्ट्रपति के पद को संभालने के बाद भी उन्हें फेयरवेल स्पीच देने का भी मौका नहीं मिला. अब विपक्ष ने एक बड़ा दांव चला है. विपक्षी दलों ने राज्यसभा वर्किंग एडवाइजरी कमेटी की बैठक में स्पीच वाला मुद्दा भी उठाया था. विपक्ष का इस मुद्दे पर इतना सक्रिय होना एक बड़ा मैसेज है.
तमाम मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से यह कहा गया कि 21 जुलाई को धनखड़ के इस्तीफे की वजह कुछ और है. दावा किया गया कि धनखड़ ने कुछ ऐसा किया था जिससे सरकार खासतौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी नाराज हो गए थे.
HT की रिपोर्ट के मुताबिक धनखड़ ने राज्यसभा में ही हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए महाभियोग नोटिस को एक्सेप्ट कर लिया था. सरकार को यह ठीक नहीं लगा. सरकार चाहती थी कि मैसेज देने के लिए इतना बड़ा ऐक्शन लोकसभा के जरिए हो. बताया गया कि धनखड़ ने इस पर सरकार से सलाह नहीं ली और इसी वजह से पीएम नाराज हो गए.
पढ़ें: पीएम मोदी जगदीप धनखड़ के इस काम से हो गए थे नाराज?
FAQ: क्या विपक्ष की दावत में जाएंगे धनखड़?
जवाब: सूत्रों के हवाले से अब कहा जा रहा है कि विपक्षी दलों ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के चौंकाने वाले इस्तीफे के कुछ दिन बाद विदाई रात्रिभोज का न्योता दिया है. वैसे सदन में धनखड़ और विपक्षी नेताओं के बीच काफी नोकझोंक देखी जाती थी लेकिन विदाई भाषण के नाम पर विपक्ष सरकार को ही घेर रहा है. जैसा माहौल बन गया है, अब पूर्व उपराष्ट्रपति की तरफ से इस प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने की संभावना काफी कम लग रही है. अगर वह आते हैं तो यह भी चौंकाने वाली बात होगी.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.