trendingNow12636585
Hindi News >>देश
Advertisement

इंद्रप्रस्थ से दिल्ली तक.. Delhi के 16 नामों की पूरी कहानी, जोरदार है देश की राजधानी का इतिहास

Indraprastha to Delhi: मजे की बात यह है कि कुछ इतिहासकार मानते हैं कि दिल्ली नाम संस्कृत शब्द ‘दहलीज’ से निकला है जो इस स्थान के भौगोलिक महत्व को दर्शाता है. कहते हैं कि यह क्षेत्र उत्तर भारत का प्रवेश द्वार था.  

इंद्रप्रस्थ से दिल्ली तक.. Delhi के 16 नामों की पूरी कहानी, जोरदार है देश की राजधानी का इतिहास
Gaurav Pandey|Updated: Feb 08, 2025, 06:04 AM IST
Share

Delhi name history: दिल्ली चुनाव के परिणाम आ रहे हैं और दिल्ली को अगला सीएम मिलने वाला है. इसी कड़ी में हम आपको दिल्ली से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स बता रहे हैं जो अभी तक आपकी नजर में नहीं पड़े होंगे. ऐसी ही एक कहानी दिल्ली के नाम की है. कम लोग जानते होंगे कि दिल्ली का दिल्ली नाम इसका 16वां नाम है. दिल्ली आज अपने 16वें नाम से जानी जाती है लेकिन इसकी शुरुआत इंद्रप्रस्थ से हुई थी और फिर योगिनीपुरा शेरगढ़ से होते हुए दिल्ली तक यात्रा पहुंची है. दिल्ली के नामकरण की सबसे पुरानी कहानी महाभारत से जुड़ी हुई है. 

इंद्रदेव की कृपा से ‘इंद्रप्रस्थ’ 

मान्यताएं हैं कि जब कौरवों और पांडवों के बीच राज्य का बंटवारा हुआ तब पांडवों को हस्तिनापुर से अलग एक पथरीली और जंगलों से भरी भूमि मिली, जिसे ‘खांडवप्रस्थ’ कहा जाता था. भगवान कृष्ण के सुझाव पर अर्जुन ने इस स्थान को जलाकर एक नए नगर की नींव रखी, जो बाद में इंद्रदेव की कृपा से ‘इंद्रप्रस्थ’ कहलाया. आज जिस स्थान पर पुराना किला स्थित है, माना जाता है कि वहीं पांडवों की राजधानी थी. पुरातात्विक प्रमाणों के अनुसार, यहां 1628 ईस्वी के संस्कृत अभिलेख भी मिले हैं, जो इस स्थान को इंद्रप्रस्थ के रूप में मान्यता देते हैं.

सबसे प्राचीन नाम की कहानी
800 ईसा पूर्व के आसपास इस क्षेत्र पर राजा ढिल्लू का शासन था. इन्हीं के नाम पर इसे दिल्हीका कहा जाने लगा. कुछ इतिहासकार मानते हैं कि यह नाम धीरे-धीरे बदलकर ‘दिल्ली’ हो गया. एक दूसरी मान्यता है कि अरावली की पहाड़ियों में मिट्टी के टीले पाए जाते थे जिन्हें ‘ढिल्ली’ कहा जाता था और यही नाम इस शहर की पहचान बन गया. अंग्रेजी में इसे Delhi लिखा गया, जो उच्चारण में इसके प्राचीन नाम के सबसे करीब है.

‘योगिनीपुरा’ के नाम से भी
12वीं शताब्दी में दिल्ली की सत्ता तोमर वंश के राजा अनंगपाल के हाथ में आई. उन्होंने यहां ‘लालकोट’ नामक किले का निर्माण करवाया, जिसे बाद में अजमेर के चौहान राजा ने जीतकर ‘किला राय पिथौरा’ नाम दिया. चंदरबरदाई की रचना ‘पृथ्वीराज रासो’ में अनंगपाल को दिल्ली का संस्थापक माना गया है. इस दौरान दिल्ली को ‘योगिनीपुरा’ के नाम से भी जाना जाता था.

सात बार बसा और सात बार उजड़ा शहर 
इतना ही नहीं दिल्ली एक ऐसा शहर है जो सात बार बसा और सात बार उजड़ा. हर नए शासन ने इसे नया नाम दिया. गुलाम वंश के समय इसे ‘किला राय पिथौरा’ कहा गया, खिलजी शासन में इसे ‘सीरी’, तुगलक शासन में ‘तुगलकाबाद’ और फिरोज शाह तुगलक ने इसे ‘फिरोजाबाद’ नाम दिया. मुगलों के समय हुमायूं ने इसे ‘दीनपनाह’, शेरशाह सूरी ने ‘शेरगढ़’ और शाहजहां ने इसे ‘शाहजहानाबाद’ के रूप में विकसित किया. अंग्रेजों के शासनकाल में इसे फिर से ‘दिल्ली’ नाम दिया गया और राजधानी बनने के बाद इसे ‘नई दिल्ली’ का आधिकारिक नाम मिला.

राजधानी दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं बल्कि इतिहास की एक दहलीज है. मजे की बात यह है कि कुछ इतिहासकार मानते हैं कि दिल्ली नाम संस्कृत शब्द ‘दहलीज’ से निकला है जो इस स्थान के भौगोलिक महत्व को दर्शाता है. कहते हैं कि यह क्षेत्र उत्तर भारत का प्रवेश द्वार था. जहां से व्यापार, संस्कृति और सत्ता का प्रवाह होता था.

Read More
{}{}