Beat Plastic Pollution: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2025) के मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने लोगों से हमारे आस-पास की दुनिया के प्रति जागरूक होने के बारे में बात की है. पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक वीडियो के जरिए अपने विचार साझा किए. इस वीडियो से पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के तहत धरती और समुद्र को प्लास्टिक प्रदूषण से बचाने की सीख मिलती है.
जागरूक रहो...
डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'इस पर्यावरण दिवस पर परिपूर्ण होने की कोशिश मत करो; बस जागरूक रहो. पृथ्वी, और हम सभी को जोड़ने वाले अदृश्य धागे के प्रति थोड़ा और दयालु बनो.'
"From One Voice... To The Whole World". - Dr. Subhash Chandra #BeatPlasticPollution #WorldEnvironmentDay #EnvironmentDay2025 pic.twitter.com/riE77P6FJR
— Subhash Chandra (@subhashchandra) June 5, 2025
विश्व पर्यावरण दिवस का इतिहास
धरती को बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन 5 जून से 16 जून, 1972 तक चला था. उस समय हुए मंथन के बाद धरती पर मंडरा रहे खतरे को दूर करने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई. इसका पहला उत्सव 1973 में आयोजित हुआ था.
विश्व पर्यावरण दिवस का महत्व
ये दिन धरती और मानवता को बचाने के लिए हो रही कोशिशों को एकजुटता से जोड़ते हुए वैश्विक मंच प्रदान करता है. यह दिन पर्यावरण के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने, जलवायु परिवर्तन रोकने, वनों की कटाई और प्रदूषण जैसे उभरते पर्यावरणीय चिंताओं और संकटों पर प्रकाश डालने के लिए लोगों को जागरूक करता है. ये दिन सतत विकास की अवधारण को प्रोत्साहित करने के साथ पर्यावरण से जुड़े मुद्दों के महत्व को पहचानने के काम आता है. इस दिन दुनियाभर की सरकारें और पर्यावरण के संरक्षण के लिए काम करने वाले संगठन मानव जाति को पर्यावरण की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम करने का संदेश देते हैं.
विश्व पर्यावरण दिवस हमें धरती की रक्षा करने का संकल्प याद दिलाने के साथ जीवन बचाने के प्रेरित करता है. एक साथ काम करके हम पर्यावरण प्रदूषण को कम करने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.