Ganta Tejeshwar murdered: तेलंगाना के जोगुलंबा गदवाल जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने सबको चौंका दिया. यह कहानी ऐश्वर्या की है, जिसने अपनी मां के प्रेमी तिरुमाला राव के साथ मिलकर अपने पति गंटा तेजेश्वर की हत्या करवा दी. यह मामला मध्य प्रदेश के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड से इतना मिलता-जुलता है कि लोग ऐश्वर्या को 'दूसरी सोनम रघुवंशी' कहने लगे हैं. आइए, जानते हैं इस खौफनाक कहानी के पीछे का पूरा सच.
पति की हत्या प्रेमी से करवा दी
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 32 साल के गंटा तेजेश्वर गदवाल के राजावीधिनगर के रहने वाले थे. जो जमीन खरीदने-बेचने का काम करते थे. उनकी शादी 18 मई 2025 को 23 साल की ऐश्वर्या से हुई थी. लेकिन यह शादी 23 साल की ऐश्वर्या की मर्जी से नहीं हुई थी. ऐश्वर्या का दिल तो कुरनूल में एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के मैनेजर तिरुमाला राव पर आ चुका था. जो करीब 12 साल बड़ा था.
मां के प्रेमी से बेटी ने किया इश्क
चौंकाने वाली बात यह है कि तिरुमाला पहले ऐश्वर्या की मां सुजाता का प्रेमी था, जो उसी कंपनी में सफाई कर्मचारी का काम करती थी. सुजाता को बेटी और तिरुमाला के रिश्ते की सारी जानकारी थी, लेकिन वह अपने बेटी की शादी अपने प्रेमी से नहीं कराना चाहती थी. और एक लड़का तेजेश्वर को खोजा और उससे अपनी बेटी ऐश्वर्या को शादी करने के लिए कहा और लगातार दबाव बनाती रहीं.
शादी हुई लेकिन दिल प्रेमी में लगा रहा
शादी से पहले ऐश्वर्या एक बार घर से भाग भी गई थी, लेकिन बाद में लौटकर उसने अपनी मां की पसंद के लड़के तेजेश्वर से शादी कर ली. लेकिन उसका दिल मां के प्रेमी तिरुमाला के साथ ही जुड़ा रहा. पुलिस के मुताबिक, फरवरी से जून 2025 तक ऐश्वर्या और तिरुमाला ने 2000 से ज्यादा बार फोन पर बात की, यहां तक कि शादी के दिन भी दोनों वीडियो कॉल पर थे.
हत्या की साजिश और क्रूर अंजाम
शादी के बाद ऐश्वर्या और तिरुमाला का रिश्ता बरकरार रहा. लेकिन शादी होने के बाद अब दोनों रिश्तों में मुश्किल हो रहा था. पुलिस के अनुसार, दोनों ने पति तेजेश्वर को रास्ते से हटाने की साजिश रची, इन दोनों की हत्या करने की प्लानिंग बिल्कुल वैसे ही थी जैसे सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा की हत्या की थी.
राजा स्टाइल में पति को मरवाया
प्रेमी तिरुमाला ने पहले कमीशन एजेंट कुमारी नागेश को हायर किया, जिसे तेजेश्वर का फोन नंबर देकर उससे दोस्ती करने को कहा गया. नागेश और उनके साथियों ने रिश्ते बनाकर तेजेश्वर की बाइक पर GPS ट्रैकर लगाकर उनकी हरकतों पर नजर रखनी शुरू कर दी. 17 जून को तेजेश्वर को लैंड सर्वे के बहाने कुरनूल ले जाया गया. वापसी के दौरान एर्रावल्ली और गदवाल के बीच कार में उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. तेजेश्वर के सिर पर वार किया गया, गला रेता गया, पेट में चाकू मारा गया. तिरुमाला के निर्देश पर लाश को कुरनूल के HNSS नहर के पास फेंक दिया गया. हत्यारों ने तेजेश्वर का मोबाइल और सामान नहर में फेंक दिया. तिरुमाला ने हत्यारों को 1 लाख रुपये एडवांस और बाद में 2 लाख रुपये दिए.
ऐश्वर्या बनी सोनम रघुवंशी
ऐश्वर्या और तिरुमाला की यह साजिश मेघालय में हुए राजा-सोनम कांड जैसे मिलती-जुलती रही. सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हनीमून के दौरान अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची थी. ऐश्वर्या और तिरुमाला ने भी तेजेश्वर को हटाने के लिए सुपारी किलर हायर किए और हत्या के बाद लद्दाख भागने की योजना बनाई थी.
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
तेजेश्वर के लापता होने के बाद उनके भाई ने 18 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज की. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि तेजेश्वर कुछ परिचितों के साथ कार में गए थे. 21 जून को उनकी लाश कुरनूल के पास एक नहर में मिली. पुलिस ने ऐश्वर्या, तिरुमाला और छह अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि तिरुमाला पहले अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रच चुका था, लेकिन वह नाकाम रहा.