Studio Ghibli: इस समय इंटरनेट पर जापानी एनिमेशन स्टूडियो घिबली स्टूडियो वाली तस्वीरों ने तहलका मचाया हुआ है. हर कोई इससे तस्वीरें बना रह और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई तस्वीरों ने बीच तहलका मचा दिया है. हुआ यह कि भारत में फ्रांस के दूतावास ने घिबली स्टाइल में पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की एक तस्वीर शेयर की है. दूतावास ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि स्टूडियो घिबली स्टाइल में राष्ट्रपति मैक्रो और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर भारत फ्रांस की मजबूत दोस्ती को समर्पित है. इसके बाद तो यह तस्वीर वायरल हो गई.
इंटरनेट पर छा गई घिबली स्टाइल तस्वीरें
असल में स्टूडियो घिबली शैली की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. OpenAI ने अपने नए मॉडल GPT 4o के अपडेट के साथ एक जबरदस्त इमेज जेनरेटर जारी किया है जिससे यूजर्स इस खास एनिमेशन शैली में तस्वीरें बना सकते हैं.
President @EmmanuelMacron and Prime Minister @NarendraModi, imagined in Studio Ghiblitribute to the enduring India-France friendship. pic.twitter.com/UZsvnGrqp9
— French Embassy in India (@FranceinIndia) March 28, 2025
इस फीचर के चलते सोशल मीडिया पर घिबली शैली के मीम्स फैन आर्ट और ऐतिहासिक हस्तियों की रचनात्मक तस्वीरें छा गई हैं. अब पीएम मोदी की तस्वीरें भी इसी रंग में आ रही हैं.
Main character? No.
He’s the whole storylineExperience through New India in Studio Ghibli strokes.#StudioGhibli#PMModiInGhibli pic.twitter.com/bGToOJMsWU
— MyGovIndia (@mygovindia) March 28, 2025
इससे पहले माईगव इंडिया के भी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी पीएम मोदी की कई तस्वीरें शेयर की गई हैं. इसमें पीएम मोदी की शपथ वाली तस्वीर के साथ साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ की भी तस्वीर को घिबली स्टाइल में दिखाया गया है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.