trendingNow12698536
Hindi News >>देश
Advertisement

Ghibli स्टाइल में PM मोदी का जलवा.. ये किस विदेशी नेता के साथ वाली तस्वीर ने मचाया तहलका?

PM Modi: भारत में फ्रांस के दूतावास ने घिबली स्टाइल में पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की एक तस्वीर शेयर की है. इसके बाद तो यह तस्वीर वायरल हो गई.

Ghibli स्टाइल में PM मोदी का जलवा.. ये किस विदेशी नेता के साथ वाली तस्वीर ने मचाया तहलका?
Gaurav Pandey|Updated: Mar 29, 2025, 10:25 AM IST
Share

Studio Ghibli: इस समय इंटरनेट पर जापानी एनिमेशन स्टूडियो घिबली स्टूडियो वाली तस्वीरों ने तहलका मचाया हुआ है. हर कोई इससे तस्वीरें बना रह और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई तस्वीरों ने बीच तहलका मचा दिया है. हुआ यह कि भारत में फ्रांस के दूतावास ने घिबली स्टाइल में पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की एक तस्वीर शेयर की है. दूतावास ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि स्टूडियो घिबली स्टाइल में राष्ट्रपति मैक्रो और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर भारत फ्रांस की मजबूत दोस्ती को समर्पित है. इसके बाद तो यह तस्वीर वायरल हो गई.

इंटरनेट पर छा गई घिबली स्टाइल तस्वीरें
असल में स्टूडियो घिबली शैली की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. OpenAI ने अपने नए मॉडल GPT 4o के अपडेट के साथ एक जबरदस्त इमेज जेनरेटर जारी किया है जिससे यूजर्स इस खास एनिमेशन शैली में तस्वीरें बना सकते हैं.

इस फीचर के चलते सोशल मीडिया पर घिबली शैली के मीम्स फैन आर्ट और ऐतिहासिक हस्तियों की रचनात्मक तस्वीरें छा गई हैं. अब पीएम मोदी की तस्वीरें भी इसी रंग में आ रही हैं. 

इससे पहले माईगव इंडिया के भी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी पीएम मोदी की कई तस्वीरें शेयर की गई हैं. इसमें पीएम मोदी की शपथ वाली तस्वीर के साथ साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ की भी तस्वीर को घिबली स्टाइल में दिखाया गया है. 

Read More
{}{}