Waqf Bill: लोकसभा में बुधवार को वक्फ अमेंडमेंट बिल पारित हो गया. अब इस पर राज्यसभा में चर्चा हो रही है. इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच सदन में जबरदस्त बहस हो रही है. विपक्ष ने इसे मुस्लमानों को हाशिए पर धकेलने वाला कानून करार दिया. वहीं, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इस कानून को मुसलमानों के लिए लाभकारी बताया. उन्होंने जोर देकर कहा कि गैर-मुस्लिम वक्फ बोर्ड के मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकते क्योंकि इसका प्रबंधन और लाभार्थी केवल मुस्लिम ही होंगे.
बिल के असंवैधानिक होने या अधिकारों में कटौती करने के दावों का खंडन करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा, 'मैं इन सभी आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता हूं. कोई भी मुस्लिम जो ट्रस्ट के माध्यम से अपनी संपत्ति का प्रबंधन करना चाहता है, वह बिना किसी प्रतिबंध के ऐसा कर सकता है.'
गिरिराज सिंह का विपक्ष पर पलटवार
इस बीच, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी विपक्ष पर पलटवार किया है. उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि एक मशहूर कहावत है '100 चूहे खाकर बिल्ली चली हज को'. खासतौर पर लोकसभा सदस्य ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास काला रहा है, इमरजेंसी से बड़ा कुछ नहीं है.
इतना ही नहीं, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि 2013 में चुनाव से पहले उन्होंने लुटियंस दिल्ली में 123 प्रोपर्टी रातोंरात वक्फ को दे दीं. बिहार के बेगुसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा,'एक कहावत है '100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली'. कांग्रेस पार्टी का इतिहास काला रहा है, आपातकाल से बड़ा कुछ नहीं है. 2013 में चुनाव से पहले उन्होंने लुटियंस दिल्ली में 123 संपत्तियां रातों-रात वक्फ को दे दीं. इससे पता चलता है कि तुष्टिकरण की हदें कौन पार करता है, कौन काला अध्याय लिखता है...'
#WATCH | On #WaqfAmendmentBill and Opposition's protest, Union Minister Giriraj Singh says, "There is a saying '100 choohe kha kar billi Haj ko chali'. Congress party's history has been dark, there is nothing bigger than Emergency. In 2013, ahead of elections, they gave away 123… pic.twitter.com/xCpeZzxkx7
— ANI (@ANI) April 3, 2025
सदन में 12 घंटे तक चली तीखी बहस
2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ बिल बहुमक से पारित हुआ.सपोर्ट में कुल 288 वोट पड़े, जबकि 232 सांसदों ने इसके खिलाफ वोटिंग की. करीब 12 घंटे तक चली तीखी बहस के बाद बिल को मंजूरी मिली. विपक्ष ने इस बिल को मुस्लिमों को हाशिए पर धकेलने वाला कानून बताया. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, RJD, समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम समेत कई विपक्षी पार्टियों ने इसे संविधान विरोधी करार दिया.
गरीब मुसलमानों को होगा फायदा: जगदंबिका पाल
वहीं, जेपीसी यानी संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने इस बिल को लोकसभा में पारित होने के बाद कहा कि इससे गरीब मुसलमानों को फायदा मिलेगा. बीजेपी सांसद पाल ने कहा '...आज ऐतिहासिक दिन है. अब न सिर्फ गरीब मुसलमानों को इसका फायदा मिलेगा, बल्कि ओबीसी और पसमांदा समुदायों के लोगों को भी वक्फ बोर्ड में प्रतिनिधित्व मिलेगा... सरकार ने वक्फ को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए बिल पेश किया है और इससे आम मुसलमानों को फायदा मिलेगा...विपक्ष झूठ बोल रहा है...'
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.