Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से मानवता को एक शर्मसार करने वाली खबर आई है. यहां एक स्कूल में कक्षा 5 से 10 तक की स्टूडेंट्स को शिक्षकों द्वारा जबरन कपड़े उतरवाकर जांच की गई. क्योंकि स्कूल के बाथरूम में खून के धब्बे पाए गए थे. यह पूरा मामला शाहपुर के आरएस दमानी स्कूल का है. इसे लेकर के स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ अभिभावकों में भारी गुस्सा है. वहीं, पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सूत्रों के मुताबिक, स्कूल के बाथरूम में खून के निशान दिखने के बाद स्कूल प्रशासन ने क्लास 5 से 10 तक की छात्राओं को जांच के लिए बाथरूम में बुलाया. और छात्राओं से उनके मासिक धर्म के बारे में पूछा गया. जबकि, अभिभावकों का आरोप है कि कुछ स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए अपने अंडरवियर उतारने के लिए कहा गया.
एक अभिभावक ने नाम न बताने की शर्त पर एनडीटीवी को बताया, 'छात्राओं को मासिक धर्म की प्राकृतिक प्रक्रिया के बारे में उचित शिक्षा देने के बजाय, प्रिंसिपल ने उन पर मानसिक दबाव डाला. यह शर्मनाक और घृणित कृत्य है. हम मांग करते हैं कि आरएस दमानी स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए.'
वहीं, इस घटना के बाद छात्राएं सदमे में हैं और उन्होंने अपने परिजनों को इसके बारे में पूरी जानकारी दी. जैसे ही अभिभावकों को घटना की जानकारी मिली, वे अगले दिन स्कूल पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया.
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और स्कूल प्रिंसिपल से पूछताछ जारी है. पुलिस ने बताया कि स्कूल में कक्षा 5 से 10 तक की छात्राओं को शौचालय में खून के धब्बे पाए जाने के बाद शिक्षकों द्वारा जबरन कपड़े उतरवाकर जांच की गई थी.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.