Visa free to 59 countries For Indian: अगर आप विदेश में यात्रा करने जाना चाहते हैं तो भारतीय नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. फिलीपींस सरकार ने भारतीयों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश की सुविधा शुरू कर दी है. अब भारतीय पर्यटक बिना वीजा के 14 दिनों तक फिलीपींस की सैर कर सकेंगे. इसके साथ ही अब बिना वीजा किसी दूसरे देश में जाने वाले देशों की संख्या भारतीयों के लिए बढ़ गई है.
फिलीपींस ने किया बड़ा बदलाव, बिना वीजा के जा सकेंगे भारतीय
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय नागरिक अब 59 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकेंगे. जिसमें अब फिलीपींस भी लिस्ट में शामिल हो गया है. नई दिल्ली में फिलीपींस दूतावास के अनुसार, यह कदम पर्यटन को बढ़ावा देने और भारत-फिलीपींस संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है. नई नीति के तहत, वीजा-मुक्त प्रवेश की सुविधा दो श्रेणियों में दी गई है.
कौन उठा सकता है इस सुविधा का लाभ?
14 दिन की वीजा-मुक्त यात्रा के लिए भारतीय नागरिकों को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी:-
केवल पर्यटन के उद्देश्य से यात्रा.
वापसी टिकट या अगले गंतव्य की यात्रा का सबूत.
कोई नकारात्मक आव्रजन इतिहास न हो.
पासपोर्ट की वैधता कम से कम 6 महीने.
ठहरने की पुष्टि (होटल बुकिंग) और यात्रा के दौरान खर्च वहन करने की क्षमता का सबूत (जैसे बैंक स्टेटमेंट).
अगर कोई यात्री इन शर्तों को पूरा नहीं करता, तो वह पहले की तरह ई-वीजा प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकता है. ई-वीजा के जरिए 30 दिन की सिंगल-एंट्री अनुमति दी जाती है.
30 दिन की वीजा-मुक्त सुविधा
जिन भारतीयों के पास अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, शेंगेन देश, सिंगापुर या यूनाइटेड किंगडम का वैध वीजा या स्थायी निवास परमिट है, वे 30 दिन तक वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए भी ऊपर वाली ही शर्तें लागू होंगी.
59 देशों की लिस्ट में शामिल हुआ फिलीपींस
फिलीपींस के इस फैसले के साथ अब भारतीय पासपोर्ट धारकों को 59 देशों में वीजा-मुक्त या वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा मिल रही है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट 2025 में 81वें स्थान पर है. जिनमें कुछ लोकप्रिय देश हैं, जहां पर हर कोई जाना ही चाहता है. जिसमें मालदीव, मॉरीशस, इंडोनेशिया, थाईलैंड, भूटान, नेपाल, फिजी, केन्या, जिम्बाब्वे, सेनेगल, पलाऊ और वानुअतु शामिल हैं.
बिना वीजा के इन 59 देशों में जा सकते हैं, देखें सभी के नाम
मलेशिया, मालदीव, मार्शल आइलैंड्स, मॉरीशस, माइक्रोनेशिया, मंगोलिया, म्यांमार, मॉन्टसेराट, मोजाम्बिक, अंगोला, बारबाडोस, भूटान, बोलीविया, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, बुरुंडी, कंबोडिया, केप वर्डे आइलैंड्स, कोमोरो आइलैंड्स, कुक आइलैंड्स, जिबूती, डोमिनिका, इथियोपिया, फिजी, ग्रेनाडा, गिनी-बिसाऊ, हैती, इंडोनेशिया, ईरान, जमैका, जॉर्डन, कजाकिस्तान, केन्या, किरिबाती, लाओस, मकाऊ, मेडागास्कर, नामीबिया, नेपाल, नियू, पलाऊ, कतर, रवांडा, समोआ, सेशेल्स, सिएरा लियोन, सोमालिया, श्रीलंका, सेंट लूसिया, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट विंसेंट, तंजानिया, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते, त्रिनिदाद और टोबैगो, टुवालु, वानुअतु, जिम्बाब्वे, फिलीपींस.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.