Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे फिर से विवाद में फंस गए. उन्होंने मंगलवार को किसानों के बारे में दिए गए अपने पिछले बयान पर सफाई देते हुए सरकार को भिखारी कह दिया. इससे पहले वो राज्य विधानमंडल के मानसून सेशन के दौरान अपने मोबाइल फोन पर रमी खेलते हुए पकड़े गए थे. जबकि इस साल की शुरुआत में कोकाटे को किसानों की तुलना भिखारियों से करने पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा था, 'यहां तक कि एक भिखारी भीख में एक रुपया भी नहीं लेता, लेकिन यहां हम एक रुपये में फसल बीमा दे रहे हैं. इसके बावजूद कुछ लोग इसका दुरुपयोग करने की कोशिश करते हैं.'
हालांकि, मंगलवार को इस बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने फिर से विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा , 'सरकार किसानों को एक रुपया नहीं देती, बल्कि उनसे एक रुपया लेती है. सरकार भिखारी है.' नासिक जिले के सिन्नर विधान सीट से विधायक कोकाटे ने दावा किया कि अब बंद हो चुकी एक रुपये वाली फसल बीमा योजना के तहत 5 लाख से 5.3 लाख फर्जी आवेदन खारिज कर दिए गए और सुधारात्मक कदम उठाए गए. अब इस योजना की जगह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू कर दी गई है.
मंत्री की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'अगर उन्होंने ऐसी टिप्पणी की है, तो मंत्रियों का इस तरह से बोलना अनुचित है. हमने फसल बीमा योजना में सुधारात्मक उपाय किए हैं, क्योंकि हमने देखा कि बीमा कंपनियों को लाभ हो रहा है, किसानों को नहीं.'
सीएम फडणवीस ने कहा कि, ‘हमने कृषि क्षेत्र में हर साल 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए कदम उठाए हैं. चुनौतियों के बावजूद महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था अच्छी है.' इसके अलावा एनसीपी (सपा) सांसद सुप्रिया सुले ने भी कोकाटे की टिप्पणियों की आलोचना करते हुए उन्हें असंवेदनशील बताया. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'यह राज्य के अब तक के सभी मुख्यमंत्रियों और राज्य के लोगों की कड़ी मेहनत का अपमान है. हम इस अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.'
पिछले हफ़्ते, एनसीपी (सपा) विधायक रोहित पवार ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सेशन के दौरान मंत्री कोकाटे अपने फ़ोन पर रमी खेलते हुए दिखाई दे रहे थे. अगले दिन, जितेंद्र आव्हाड ने भी दो और वीडियो पोस्ट किए, जिनमें दावा किया गया कि कोकाटे कार्यवाही के दौरान 'जंगली रमी' खेल रहे थे.
वहीं, आरोपों को खारिज करते हुए कोकाटे ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ऑनलाइन रमी कैसे खेलते हैं. किसी को ओटीपी की जरूरत होती है, और गेम खेलने के लिए बैंक खाते को लिंक करना पड़ता है. कोई भी जांच सकता है कि मेरा मोबाइल फोन ऐसे किसी गेम से जुड़ा है या नहीं. मैं एक गेम को छोड़ने की कोशिश कर रहा था, जो 10 से 15 सेकंड के लिए मेरी स्क्रीन पर पॉप अप हुआ.' उन्होंने वीडियो प्रसारित करके कथित रूप से उन्हें बदनाम करने के लिए विपक्षी नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी धमकी दी.
जब उनसे इस्तीफे की बढ़ती मांग के बारे में पूछा गया तो कोकाटे ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुझे बताइए कि ऐसा क्या हुआ है जिसके लिए इस्तीफे की मांग की जा रही है. क्या मैंने किसी के साथ छेड़छाड़ की है? क्या मैंने कुछ चुराया है या किसानों के खिलाफ फैसला लिया है? क्या मेरी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि है?' मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी वीडियो पर अपनी असहमति जताई, जिसपर कोकाटे ने कहा, 'मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया मीडिया रिपोर्टों पर आधारित है. यह सच है कि मैंने उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी.'
कोकाटे ने दावा किया कि वह पिछले 25 सालों से विधायी नियमों का पालन कर रहे हैं, लेकिन कानूनी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. नासिक ज़िले की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने हाल ही में कोकाटे और उनके भाई सुनील कोकाटे को सरकारी कोटे के तहत फ्लैट हासिल करने के लिए फ़र्ज़ी दस्तावेज़ जमा करने का दोषी ठहराया. उन्हें दो साल की कैद की सज़ा सुनाई गई. हालांकि, ज़िला अदालत ने 5 मार्च को उनकी सज़ा पर रोक लगा दी थी.
FAQs
सवाल: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे कहां से विधायक हैं?
जवाब: माणिकराव कोकाटे नासिक जिले के सिन्नर विधान सीट से विधायक हैं. वो एनसीपी अजित पवार गुट के नेता हैं.
सवाल: माणिकराव कोकाटे कितनी बार से MLA हैं?
जवाब: माणिकराव कोकाटे सिन्नर सीट से 5वीं बार विधायक चुने गए हैं.
सवाल: माणिकराव कोकाटे को क्यों मिली थी दो साल की सजा?
जवाब: सरकारी कोटे के तहत फ्लैट हासिल करने के लिए फ़र्ज़ी दस्तावेज़ जमा करने के मामले में माणिकराव कोकाटे को दो साल की सजा सुनाई थी. हालांकि, बाद में जिला उनकी सजा पर रोक लगा दी.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.