trendingNow12796796
Hindi News >>देश
Advertisement

लाव-लश्कर के साथ बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, पूरा शहर छान मारा लेकिन नहीं मिली दुल्हन और उसका परिवार

Amritsar Groom: पंजाब में एक दूल्हा बड़े अरमानों और बारातियों के साथ अपनी दूल्हन को लेने पहुंचा लेकिन वहां जाकर देखा तो कोई था नहीं. बारात घर का मालिक ने कहा कि यहां तो आज की कोई बुकिंग ही नहीं है.

लाव-लश्कर के साथ बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, पूरा शहर छान मारा लेकिन नहीं मिली दुल्हन और उसका परिवार
Tahir Kamran|Updated: Jun 11, 2025, 10:46 PM IST
Share

Moga Missing Bride: किसी भी शख्स के लिए शादी जिंदगी का एक बहुत अहम मौका होता है और शादी के लिए इंसान एक लंबे अरसे तक मेहनत भी करता है और फिर अपनी हैसियत के मुताबिक बेहतर से बेहतर शादी के इंतेजाम करता है, लेकिन जरा सोचिए कि कोई दूल्हा सज-धजकर बारातियों के साथ अपनी दूल्हन लेने पहुंचे और जहां बारात जानी थी वहां दूल्हन और उसका पूरा का पूरा परिवार ही गायब हो तो कैसा लगेगा? हाल ही में पंजाब में इस तरह की घटना देखने को मिली है.

पंजाब के अमृतसर के सुल्तानविंड का एक परिवार मोगा शहर में अपने बेटे की बाराद धूमधाम के साथ लेकर पहुंचा लेकिन वहां जो उनके साथ वो किसी बुरे ख्वाब से कम नहीं था. दरअसल दूल्हा और उसका परिवार बारात लेकर पंजाब के मोगा में पहुंचा और उन्होंने वहां जाकर देखा कि दुल्हन और उसके परिवार का कोई अता-पता ही नहीं. बताया जा रहा है कि शादी की तमाम बातें फोन पर हुई थी, दोनों ही परिवार ने एक दूसरे से आमने-सामने बैठकर कोई बात नहीं की.

क्या बोली शादी कराने वाली मध्यस्थ?

दोनों परिवार को आपस मिलाने वाली, यानी इस शादी की मध्यस्थ मनप्रीत कौर का कहना है कि जिस लड़की से शादी तय हुई थी वो रिश्ते में उनकी बहन लगती है. उन्होंने आगे कहा,'दुल्हन और उसका परिवार UK में रहते हैं लेकिन उनका संबंध मोगा से है. उन्होंने हमें बताया था कि शादी का वेन्यू ‘रॉयल पैलेस, मोगा’ है और हमें 10 जून को वहां बारात लेकर पहुंचना है.'

बारात घर में नहीं थी कोई बुकिंग

मनप्रीत कौर ने बताया,'कल ही फोन पर लड़की और उसके परिवार से बात हुई थी और उन्होंने कहा था कि सब तैयारियां हो चुकी हैं लेकिन आज यहां कोई नहीं मिला.' हालांकि जब दूल्हा बारात लेकर रॉयल पैलेस पहुंचा तो वहां के मालिकों ने कहा कि उस दिन कोई बुकिंग ही नहीं है और ना ही वहां पर कोई सजावट जैसा कोई इंतेजाम था. इतना सब कुछ देख सुनने के बाद दूल्हे के परिवार वालों के होश उड़ गए.

पूरे शहर में दुल्हन को ढूंढा

बात यहीं खत्म नहीं होती, बारात कई घंटों तक मोगा में इधर-उधर घूमती रही और दूल्हन के परिवार को ढूंढ रही थी, लेकिन जब आखिर में कोई सुराग नहीं मिला तो बारात थक हारकर अमृतसर वापस लौट गई. खबर की जानकारी मिलने तक इस मामले में पुलिस में भी कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई लेकिन परिवार है कि आखिर उनके साथ दुल्हन और उसके परिवार वालों ने इतना बड़ा धोखा क्यों और कैसे किया?

Read More
{}{}