Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी ने गुजरात के महीसागर नदी पर बने पुल के गिरने से जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है. साथ ही, बीजेपी के 30 साल के भ्रष्ट शासन व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया है.‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और गुजरात प्रभारी गोपाल राय समेत अन्य बड़े नेताओं ने इस दुर्घटना पर शोक जताते हुए इसकी गहन जांच कराने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि गुजरात में बार-बार हो रहे ऐसे हादसों पर रोक लग सके.
बचाव अभियान में जुटे कार्यकर्ता
‘‘आप’’ गुजरात के स्थानीय कार्यकर्ता सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गए और बचाव अभियान में लगे प्रशासन की मदद में जुट गए. हादसे को लेकर‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि गुजरात में हुआ यह हादसा बेहद दुखद और पीड़ादायक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं लेकिन इस समय एक अहम सवाल भी पूछना ज़रूरी है.
अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 30 सालों से गुजरात की सत्ता में बैठी बीजेपी क्या यह बताएगी कि बार-बार ऐसे घटिया और जानलेवा पुल गुजरात में कैसे बन रहे हैं, जो भरभराकर गिर जाते हैं? सत्ता के संरक्षण में हो रही इस लापरवाही और भ्रष्टाचार की कीमत आम लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है. इस दुर्घटना के ज़िम्मेदार चाहे कितने भी प्रभावशाली और रसूखदार लोग क्यों न हों, उनके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. तभी हम भविष्य में ऐसे हादसों को रोक पाएंगे और मासूम लोगों की जान बचा पाएंगे.
लापरवाही ने छीनी जान
उधर, आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रभारी गोपाल राय ने एक्स पर कहा कि गुजरात में भाजपा का तथाकथित विकास मॉडल फिर गिर गया. वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला पुल बीच से टूटा, कई लोगो समेत गाड़िया नदी में गिर गई. बीते दिनों मोरबी पुल हादसा हो, या राजकोट अग्निकांड, या फिर सूरत का तक्षशिला हादसा, हर बार भाजपा की लापरवाही और भ्रष्टाचार ने सैकड़ों मासूमों की जान ली है. गुजरात अब और नहीं सहेगा, बदल के रहेगा.
क्या बोले आप प्रदेश अध्यक्ष
“आप” के वरिष्ठ नेता व गुजरात प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वडोदरा जिले के पादरा में एक बड़ा हादसा हुआ है. वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल टूट गया है और कई वाहन नदी में गिर गए हैं. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे घटनास्थल पर पहुंचें और बचाव अभियान में सहयोग करें.
'भ्रष्टाचार छुपा रही है बीजेपी'
ईशुदान गढ़वी ने गुजरात की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार का क्या कमाल का जज्बा है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि 23 में से एक पुल ढह गया और फिर भी सरकार इतने लोगों की मौत के बाद भी अपनी लापरवाही और भ्रष्टाचार छुपा रही है? स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार चिंता जताए जाने के वीडियो मौजूद हैं, फिर भी सरकार जांच का नाटक करेगी? मृतक परिवार हमारे राज्य के हैं और हमारे परिवार हैं. भाजपा सरकार को ऐसे हादसों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.