trendingNow12698637
Hindi News >>देश
Advertisement

गुजरात में गाय को 'राज्य माता' घोषित करने की मांग, कांग्रेस ने सरकार से की ये अपील

Rajyamata Status For Cow: गुजरात में गाय को राज्य माता घोषित करने की मांग उठी है. इसको लेकर कांग्रेस विधायक अमित चावड़ा ने अपनी बात सामने रखी और सरकार से सवाल किया.    

गुजरात में गाय को 'राज्य माता' घोषित करने की मांग, कांग्रेस ने सरकार से की ये अपील
Shruti Kaul |Updated: Mar 29, 2025, 11:45 AM IST
Share

Gujarat news: गुजरात में कांग्रेस की ओर से भाजपा सरकार से गाय को राज्य माता घोषित करने की की मांग की गई है. इसको लेकर कांग्रेस ने विधेयक लाने की बात कही है ताकि गायों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके. कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा की ओर से राज्य की विधानसभा में गोवंश प्रजनन के नियमन के लिए सरकार की ओर से पेश किए गए विधेयक पर चर्चा के दौरान इसकी मांग की गई. 

ये भी पढ़ें- लड़का तो 'रैंचो' निकला, अस्पताल ले जाने की नहीं थी हालत, डॉक्टरों को वीडियो कॉल किया और घर पर कर दी मदर की डिलीवरी

गाय को राज्यमाता घोषित करने की मांग 
अमित चावड़ा से पहले भाजपा के विधायक डीके स्वामी ने कहा कि हिंदू संस्कृति में गाय को माता माना जाता है. उन्होंने 'गुजरात बोवाइन ब्रीडिंग (रेगुलेशन) बिल' का समर्थन करते हुए कहा, 'हमारे विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी और उपाध्यक्ष जेठाभाई भारवाड़ को चश्मा नहीं लगा है क्योंकि वे गाय का दूध पीते हैं. हमें गायों में आस्था है, भैंसों में नहीं, हालांकि हमें भैंसों की भी जरूरत है, लेकिन वह एक अलग मुद्दा है. गाय हमारी माता है. यह पृथ्वी का प्रतीक है.' भाजपा विधायक ने कहा कि विधेयक पेश करने वाले कृषि मंत्री राघवजी पटेल हाल ही में गाय के आशीर्वाद से स्वास्थ्य समस्याओं से उबर गए. 

गायों की सुरक्षा 
कांग्रेस नेता अमित चावड़ा ने कहा कि गायों की सुरक्षा सिर्फ भावनात्मक ही नहीं बल्कि कानूनी रूप से मजबूत होनी चाहिए. उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा,' क्या वाकई में सरकार गायों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है?' कांग्रेस नेता ने मांग करते हुए कहा,' गुजरात सरकार को गाय को राज्य माता घोषित करने के लिए विधेयक लाना चाहिए, ताकि राज्य में गोवंश की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.' 

ये भी पढ़ें- 'राजा आओ, देश बचाओ...', नेपाल की सड़कों पर मचा कोहराम, पुलिस से भिड़े ज्ञानेंद्र के समर्थक; दो की मौत

इन राज्यों में भी उठी थी मांग 
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने आदेश जारी कर गाय को राज्य माता घोषित किया था. इसको लेकर एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें हमारे दैनिक जीवन में गाय के महत्व को देखते हुए इसे राज्य माता घोषित करने की बात कही गई थी. वहीं राजस्थान में भी गाय को राज्यमाता का दर्जा दिलाने की मांग की जा रही है.

Read More
{}{}