trendingNow12634193
Hindi News >>देश
Advertisement

गुजरात के बेट में गरजा बुलडोजर, 12 से अधिक मस्जिद-मजार ध्वस्त, देखें वीडियो और समझें पूरा मामला

bulldozers in Bet Dwarka: गुजरात के बेट द्वारका में कई दिनों से कथित अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन जारी है. मजहबी स्‍थल पर भी जमकर बुलडोजर चला है. जिसमें दरगाह भी शामिल है. बेट में कई सालों से जमीन पर अवैध कब्जा था. देखें पूरा वीडियो.

गुजरात के बेट में गरजा बुलडोजर, 12 से अधिक मस्जिद-मजार ध्वस्त, देखें वीडियो और समझें पूरा मामला
krishna pandey |Updated: Feb 06, 2025, 01:07 PM IST
Share

Bet Dwarka: गुजरात के द्वारका में बुलडोजर एक्शन का कहर फिर बरपा है. भारी पुलिस बल की तैनाती और निगरानी के बीच बड़ी मशीनों से रिहाइशी और दूसरी इमारतों को तोड़ा गया गया है. जिसमें कई सारी मजारे और मस्जिद शामिल हैं. इससे पहले करीब हफ्ते के बड़े अभियान में गुजराज सरकार ने द्वारका के बेट द्वारका में कुल 525 अवैध ढांचों का ध्वस्त किया था. इनमें नौ धार्मिक स्थल और तीन कॉमर्शियल इमारतें शामिल थीं. बेट द्वारका में एक छोटा-सा द्वीप है जो गुजरात के द्वारका शहर से 35 किलोमीटर दूर है.

आप भी देखें वीडियो और समझे पूरा मामला:-

6,500 वर्गमीटर जमीन मुक्त 
गुजरात के बेट द्वारका में बुलडोजर ने अतिक्रमण का अंत कर दिया है. इस पूरी कार्रवाई  में करीब पांच दिन की कार्रवाई में करीब 6,500 वर्गमीटर जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है. मजहबी स्‍थल पर भी जमकर बुलडोजर चला है. जिसमें करीब 12 मंदिर, मस्जिद, दरगाह शामिल है.

पुलिस की तैनाती
गुजरात के बेट द्वारका में अवैध निर्माणों के गिराने के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है, ताकि किसी भी तरह की हिंसा से बचा जा सके. द्वारका एसपी ने इस बात की जानकारी दी है कि बेट द्वारका में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है. बेट-द्वारका के साथ-साथ ओखा विस्तार में भी यह कार्रवाई की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि मौके पर एक हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें पुलिसकर्मी, एसआरपी जवान और एमपीएफ के जवान शामिल हैं. यह पूछे जाने पर कि बुलडोजर कार्रवाई कितने दिन चल सकती है, पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब तक जरूरत होगी तब तक यह काम चलेगा.

पाकिस्तान के करीब होने के चलते सुरक्षा जरूरी
इस मामले में एसपी ने बताया था कि बेट द्वारका से पाकिस्तान केवल 80 नॉटिकल माइल्स दूर है. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से यह इलाका बहुत ही महत्वपूर्ण है. पहले ही पाकिस्तान की ओर से साजिश के तहत ड्रग की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं. पानी के जरिए बाहर से आ रही बोट यहां आराम से रुक सकती है और फिर प्रतिबंधित चीजों की स्मगलिंग आसान हो जाती है. इसलिए यहां हमेशा सरकार का अप्रोच रहा है कि यहां के अवैध निर्माणों को क्लियर किया जाए. साल 2022 में भी ऐसी ही डिमोलिशन ड्राइव हुई थी.

Read More
{}{}