trendingNow12848264
Hindi News >>देश
Advertisement

पहले SI गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, फिर उसी के थाने में किया सरेंडर, किस बात से खफा था CRPF कांस्टेबल?

Gujarat News: गुजरात के कच्छ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर यहां पर सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल ने अपनी प्रेमिका और महिला पुलिस अधिकारी को मौत के घाट उतार दिया. जानें पूरा मामला. 

पहले SI गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, फिर उसी के थाने में किया सरेंडर, किस बात से खफा था CRPF कांस्टेबल?
Abhinaw Tripathi |Updated: Jul 20, 2025, 07:35 PM IST
Share

Gujarat News: कहते हैं कि प्यार अगर सच्चा हो तो इंसान कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाता है. किसी भी मुसीबत का सामना हंसते- हंसते कर लेता है लेकिन अगर वही प्यार धोखा देता है तो लोग टूट जाते हैं, गुजरात के कच्छ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल और एक महिला पुलिस अधिकारी लिव-इन में रहते थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई और झगड़ा इतना बढ़ गया कि कांस्टेबल ने महिला पुलिस को मौत के घाट उतार दिया.

हैरानी की बात ये है कि हत्या करने के बाद कांस्टेबल उसी पुलिस स्टेशन में जाकर आत्मसमर्पण किया जहां पर वह उप-निरीक्षक (एएसआई) के पद पर तैनात थी. पुलिस स्टेशन जाकर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

मां पर टिप्पणी
वहीं मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि  25 वर्षीय अरुणाबेन और उसके साथी के बीच अंजार स्थित उनके घर पर कथित तौर पर झगड़ा हुआ, जिसमें महिला SI ने कांस्टेबल की मां पर अपमानजनक टिप्पणी की और फिर ये बहस इतना ज्यादा बढ़ गई कि दिलीप ने गुस्से में अरुणाबेन का गला घोंट दिया. 

कहां थी तैनाती?
आरोपी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में मणिपुर में तैनात है केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में मणिपुर में तैनात है. ये दोनों लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे और एक-दूसरे से शादी करने का विचार बना रहे थे. इन दोनों की मुलाकात साल 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी और फिर तबसे ये लोग साथ रह रहे हैं, हालांकि पुलिस मामले की लगातार जांच कर रही है कि हादसे की वजह यही है या फिर कुछ और है.

यह कोई पहला मामला नहीं है जब प्रेमी- प्रेमिका के बीच तकरार हत्या में बदल गई. इसके पहले भी कई ऐसे अंदर तक झकझोर देने वाले मामले सामने आ चुके हैं जिसमें प्रेमी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया या फिर प्रेमिका ने प्रेमी को मौत की नींद सुला दी. 

F&Q
सवाल- गुजरात राज्य की स्थापना कब हुई थी?
जवाब- गुजरात राज्य की स्थापना 1960 में हुई थी. 

सवाल- गुजरात के पहले सीएम कौन थे?
जवाब- गुजरात के पहले सीएम जीवराज नारायण मेहता थे

Read More
{}{}