trendingNow12694206
Hindi News >>देश
Advertisement

182 विधायकों में इकलौता मुस्लिम हूं... गुजरात विधानसभा स्पीकर से इमरान खेड़ावाला ने क्यों लगाई सुरक्षा की गुहार?

Gujarat  Politics: गुजरात के 182 सदस्यीय विधानसभा में इकलौते विधायक इमारन खेड़ावाला ने स्पीकर से सरंक्षण की मांग की है. खेड़ावाला अहमदाबाद शहर के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ विधायकों ने उनपर अपमानजनक टिप्पणी की है.

182 विधायकों में इकलौता मुस्लिम हूं... गुजरात विधानसभा स्पीकर से इमरान खेड़ावाला ने क्यों लगाई सुरक्षा की गुहार?
Md Amjad Shoab|Updated: Mar 25, 2025, 10:13 PM IST
Share

Gujarat News: गुजरात विधानसभा में इकलौते मुस्लिम विधायक इमरान खेड़ावाला ने विधानसभा के स्पीकर से सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ मेंबरों ने उन्हें एक खास समुदाय का शख्स बताते हुए उनके बारे में अपमानजनक टिप्पणी की है.

इसके बाद विधानसभा स्पीकर शंकर चौधरी ने सभी विधायकों को जाति टिप्पणी नहीं करने और मंत्रियों व विधायकों से एक-दूसरे का सम्मान करने की अपील की. दरअसल, ​​अहमदाबाद शहर के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले खेड़ावाला ने सोमवार को एक प्रस्तावित ओवर-ब्रिज की स्थिति के बारे में पूछा, जोकि मुस्लिम बाहुल्य जुहापुरा और सरखेज क्षेत्रों से होकर गुजरना है. उन्होंने एक सप्लमेंट्री क्वेश्चन के जरिए से पुल के काम से जुड़ी जानकारी मांगी.

इसके जवाब में, राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें काम पूरा करने में खेड़ावाला की मदद की जरूरत है क्योंकि एक खास समुदाय के मांसाहार के ट्रान्सपोर्टेशन से जुड़े 700 ट्रक, दुकानें, किओस्क, 1200 से ज्यादा रिक्शा और 11 गैराज ने गैर-कानूनी तरीके से क्षेत्र में अतिक्रमण कर रखा है.

'छह धार्मिक अतिक्रमण भी वहां हैं'
मंत्री ने कहा कि 'एक खास समुदाय' के छह धार्मिक अतिक्रमण भी वहां हैं. मंत्री ने कहा कि हाल ही में जमालपुर में खेड़ावाला के ‘अनधिकृत’ दफ्तर को ध्वस्त किया गया. विश्वकर्मा ने कहा, ‘जब भी राज्य सरकार अतिक्रमण हटाती है, तो विपक्षी मेंबर राजनीतिक दुर्भावना से सरकार को बदनाम करने की साजिश करते हैं. जब भी हम अतिक्रमण हटाते हैं, तो कांग्रेस के सदस्य सोशल मीडिया और टीवी (चैनलों) पर छा जाने के इरादे से सरकार को बदनाम करने की साजिश करते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब सरकार अतिक्रमण हटाती है, तो कृपया उसका सपोर्ट करें और उसे रोकें नहीं.’

182 विधायकों में इकलौते मुस्लिम विधायक
हालांकि, खेड़ावाला ने इस बात से इनकार किया कि उनका दफ्तर अनधिकृत था और उन्होंने कानूनी दस्तावेज दिखाने की पेशकश की. क्वेश्चन आवर के बाद खेड़ावाला ने सदन में व्यवस्था को लेकर सावल उठाया. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से मुझे एक समुदाय का व्यक्ति बताकर अपमानजनक बातें की जा रही हैं, अमितभाई (एलिसब्रिज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अमित पी शाह) ने पिछले दिनों अपमानजनक बातें की थीं.’ खेड़ावाला ने आगे कहा कि 182 विधायकों में इकलौते मुस्लिम विधायक होने के नाते वह विधानसभा स्पीकर से संरक्षण की मांग करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं संविधान के दायरे में गुजरात के समाज और लोगों के मुद्दे उठाता हूं. सदन में इस तरह की (सांप्रदायिक) टिप्पणियों से बचना चाहिए. मैं दुखी हूं.' 

स्पीकर ने की ये अपील
स्पीकर शंकर चौधरी ने सभी विधायकों को निजी टिप्पणियां करने से बचने की सलाह दी और मंत्रियों और विधायकों से एक-दूसरे का सम्मान करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, 'अध्यक्ष होने के नाते हर सदस्य को संरक्षण देना मेरी जिम्मेदारी है. हर मेंबर को (विधानसभा में) संरक्षण मिलता है और मिलता रहेगा. मैं माननीय मंत्री से अपील करता हूं कि वे किसी के नाम का इस्तेमाल करके निजी टिप्पणियां न करें.'

इनपुट- भाषा

Read More
{}{}