trendingNow12718916
Hindi News >>देश
Advertisement

शादी के दिन बारात आने से पहले मेहमानों को लेकर कहां चली दुल्हन, यह तस्वीर झकझोरती है

Gujarat News: पानी अनमोल है और कई राज्यों में इसकी कमी है लेकिन जब गुजरात जैसे राज्य से किसी दुल्हन को शादी के जोड़े में पानी के लिए जाना पड़े तो यह तस्वीर झकझोरती है. जब से यह तस्वीर सामने आई है पूरे स्टेट में इसकी चर्चा है.

शादी के दिन बारात आने से पहले मेहमानों को लेकर कहां चली दुल्हन, यह तस्वीर झकझोरती है
Anurag Mishra|Updated: Apr 16, 2025, 03:04 PM IST
Share

गुजरात को देश में एक तरह के मॉडल स्टेट के तौर पर देखा जाता है लेकिन एक तस्वीर ने गंभीर सवाल उठाए हैं. छोटा उदयपुर जिले के क्वांट तालुका के केलधरा गांव में शादी थी लेकिन घर में पानी खत्म हो गया. ऐसे में शादी के जोड़े में खुद दुल्हन को पानी भरने निकलना पड़ा. हां, यह जमीनी हकीकत है.

मेहमान आए थे, बारात आने वाली थी

नारणभाई राठवा की बेटी ओमनाबेन राठवा की शादी थी और बारात पहुंचने से पहले ही पानी खत्म हो गया. दुल्हन ने बताया कि मेरे घर मेहमान आए थे और पानी के टैंकर और कूलर मंगवाए गए थे, लेकिन सारा पानी खत्म हो चुका था. ऐसे में हमारे पास कोई विकल्प नहीं था. मेहमान सहित सारे लोग ढोल-नगाड़े बजाकर सरकार को जगाने के लिए बारात की तैयारियां छोड़कर पानी लेने चल पड़े.

वीडियो: बारात दरवाजे पर थी और दुल्हन नलके पर, देखिए

वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. हांफेश्वर जलापूर्ति योजना का पानी दाहोद तक ले जाया गया है, लेकिन इस गांव को पानी नहीं मिला. छोटा उदयपुर जिले के क्वांट तालुका के अंतिम गांव केलधरा की आबादी 2500 है. शादी में आए मेहमान भी पानी लाने में मदद करने के लिए आगे आए.

नल तो लगे हैं लेकिन...

गांववालों के अनुसार गांव में करीब 100 बोर हैं. हर घर में नल तो लग गए हैं पर पानी नहीं पहुचा है. इस समय यह गांव पानी के लिए संघर्ष कर रहा है. विकास की बातें झूठी हैं. दुल्हन के पिता ने कहा, 'गर्मी शुरू होने के बाद से ही पानी की किल्लत हो गई है. मेरी बेटी की शादी के बावजूद, मेरी बेटी और उसकी सहेलियों को शादी समारोह से पहले पानी भरने के लिए हैडपंप पर जाना पड़ा क्योंकि ऑर्डर किए गए टैंकर खत्म हो गए थे.'

Read More
{}{}