trendingNow12714896
Hindi News >>देश
Advertisement

मुक्के मारे, बाल पकड़ सड़क पर घसीटे... मां-बेटी की बीच बाजार बेरहमी से की पिटाई

Surat News: इंटरनेट पर एक चौंकाने वाली घटना वायरल हो रही है. वायरल वीडियो गुजरात के सूरत का है. जहां सरदार मार्केट की सड़कों पर कुछ लोग एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. जबकि वहां खड़े राहगीर मूकदर्शक बने हुए हैं. चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.  

मुक्के मारे, बाल पकड़ सड़क पर घसीटे... मां-बेटी की बीच बाजार बेरहमी से की पिटाई
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 12, 2025, 06:01 PM IST
Share

Surat Viral News: गुजरात के सूरत बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां के सरदार मार्केट की सड़कों पर कुछ लोगों ने एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की बेरहमी पिटाई कर दी. इंसानित को शर्मसार करने वाली ये घटना सोशल मीडिया पर खूब वारयरल हो रही है. वीडियो में महिला और उसकी बेटी को बाल पकड़ कर सड़क पर घसीटते हुए, मुक्का मारते हुए और यहां तक ​​कि डंडों से पीटते हुए दिखाया गया है, जबकि राहगीर उन्हें बचाने के बजाय मूकदर्शक बने हुए हैं.  बताया जा रहा है कि यह चौंकाने वाली घटना गुरुवार को हुई थी.

हमलावरों में से एक सुरक्षा गार्ड जैसा दिख रहा है, जबकि उसके माथे से खून बहता हुआ भी देखा जा सकता है. वायरल वीडियो के मुताबिक, जब वह आगे आता है उसके हाथ में एक डंडा रहता है. वह महिला की तरफ बढ़ा और उसके बालों को पकड़कर उसे हिंसक तरीके से घसीटा.  लगभग उसी वक्त दो अन्य लोगों ने लड़की पर हमला करना जारी रखा, उसे जमीन पर धकेल दिया और उसके पेट में लातें मारीं.

पीड़िता सोनी चौहान और उनकी बेटी कथित तौर पर बाजार से बची हुई सब्जियां इकट्ठा कर रही थीं, लेकिन गार्ड ने उन्हें इससे रोकने की कोशिश की. जबकि रिपोर्ट के मुताबिक, वे सब्जी विक्रेताओं के निर्देशों का पालन कर रही थीं, जो आमतौर पर इन बची हुई सब्जियों को छोटे खाद्य स्टॉल पर कम कीमत पर बेचते हैं और नहीं चाहते थे कि दूसरे लोग उन्हें फ्री में ले जाएं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, पूना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई. इसके पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनिल तिवारी और आदित्यसिंह राजेशसिंह नाम के दो गार्डों को अरेस्ट कर लिया.

डीसीपी ने दी ये जानकारी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक , पुलिस उपायुक्त (जोन 1) आलोक कुमार ने कहा, 'वायरल वीडियो में दिख रही मारपीट 6 अप्रैल, रविवार को हुई, जब महिला-उसका पति और बेटी सब्ज़ियां चुराने के लिए बाज़ार में घुसे थे. उनके और गार्ड के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने महिलाओं की पिटाई की, जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है. दोनों गार्ड पर महिला के पति ने कथित तौर पर हमला किया. हम दोनों के खिलाफ़ कार्रवाई करेंगे क्योंकि उन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया है.'

सोनी चौहान ने दर्ज कराई शिकायत
वहीं, सोनी चौहान द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि रविवार दोपहर वह अपने पति के साथ सरदार मार्केट में कुछ सब्ज़ियां लेने गई थी. वहां उसकी मुलाक़ात उसकी बेटी अंजलि और परिवार के कुछ अन्य मेंबरों से हुई. कुछ बची हुई सब्ज़ियां लेने के बाद सोनी शॉप नंबर  40 के पास खड़ी थी, तभी अनिल तिवारी और आदित्यसिंह राजेशसिंह उसके पास आए और उन्हें कथित तौर पर धमकाया और कहा कि वह वहां से चली जाए, नहीं तो वे उसे और उसके पति चंद्रेश को जान से मार देंगे. सोनी ने यह भी दावा किया कि घटना के दौरान तिवारी ने चंद्रेश को कई बार थप्पड़ मारे.

Read More
{}{}