IAF Chief on HAL: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के ज़रिए लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट 'तेजस' की डिलीवरी में देरी को लेकर एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह नाराज दिखाई दे रहे हैं. इस संबंध में उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. एक वीडियो में एयर चीफ मार्शल सिंह को यह कहते हुए देखा जा सकता है,'आपको (आईएएफ की चिंताओं को) कम करना होगा और हमें ज्यादा आश्वस्त करना होगा. फिलहाल, मुझे HAL पर भरोसा नहीं है, जो कि बहुत गलत बात है.' हालांकि उनका यह वीडियो सामने आने के बाद HAL का भी बयान सामने आ गया है.
एचजेटी-36 यशस के कॉकपिट में बैठे हुए उन्हें एचएएल स्टाफ से यह कहते हुए सुना जा सकता है,'मैं आपको बता सकता हूं कि हमारी आवश्यकताएं और चिंताएं क्या हैं.' उन्होंने कहा,'मुझसे वादा किया गया था कि जब मैं फरवरी में यहां आऊंगा तो 11 तेजस एमके1ए तैयार होंगे, लेकिन एक भी तैयार नहीं है. हम सभी ने वहां (HAL में) काम किया है, लेकिन मुझे लगता है कि एचएएल मिशन मोड में नहीं है.'
वह अपना सिर हिलाते हुए यह भी कहते हैं,'मज़ा नहीं आ रहा है, अगर मैं गलत साबित हुआ तो मैं सबसे ज़्यादा ख़ुश होऊंगा. मुझे लगता है कि सिर्फ़ कुछ ही लोग कोई कोशिश कर रहे हैं. या शायद हर कोई समग्र तस्वीर को देखे बिना अपने-अपने साइलो में प्रयास कर रहा है. कुछ तो बदलना ही होगा... कुछ बड़ा बदलाव... इसके लिए एक जादू की छड़ी की ज़रूरत है ताकि सब कुछ ठीक हो जाए. यह सही समय है.'
एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह का यह वीडियो वायरल होने के बाद HAL का बयान भी सामने आया है. मंगलवार HAL ने आश्वासन दिया कि वह जल्द भारतीय वायुसेना को विमान की आपूर्ति शुरू कर देगा और तकनीकी दिक्कतें दूर हो गई हैं. एचएएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डी के सुनील ने कहा,'देरी सिर्फ इंडस्ट्री में सुस्ती की वजह से नहीं हुई है.' उन्होंने एयरो इंडिया 2025 में पत्रकारों से बोलते हुए कहा,'कुछ तकनीकी दिक्कतें थीं, जिन्हें सुलझा लिया गया है. वायुसेना प्रमुख की चिंता जायज है.'
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.