trendingNow12831390
Hindi News >>देश
Advertisement

20 लाख की सुपरबाइक ने डिलीवरी ब्वॉय को मारी टक्कर, कई मीटर खसीटा, 2 की मौत, Watch Video

Hayabusa Accident Video: कर्नाटक के मैसूर में एक दर्दानक सड़क हादसा हुआ है. यहां एक सुपरबाइक ने डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. 

20 लाख की सुपरबाइक ने डिलीवरी ब्वॉय को मारी टक्कर, कई मीटर खसीटा, 2 की मौत, Watch Video
Tahir Kamran|Updated: Jul 08, 2025, 05:03 PM IST
Share

Hayabusa Accident: हादसे सिर्फ लग्जरी कारों से नहीं हो रहे, बल्कि सुपर बाइक चलाने वाले की गलती से दो लोगों की जान चली गई है. हाल ही में कर्नाटक के मैसूर में एक तेज रफ्तार हायाबुसा सुपरबाइक ने जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई. हादसा नजदीक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयाहै. 

डिलीवरी ब्वॉय की मौके पर ही मौत

घटना 6 जुलाई की है. वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हायाबुसा बाइक बहुत तेज रफ्तार के साथ सड़क पर जा रही थी, इसी दौरान उसने सड़क के किनारे चल रहे डिलीवरी ब्वॉय की बाइक में टक्कर में टक्कर मार दी. टक्कर इतने भयानक थी कि डिलीवरी ब्वॉय कई मीटर तक सुपरबाइक के साथ घिसटते हुए गया है. इसके बाद बाइक गिर जाती है. हादसे में दोनों की मौत हो जाती है.

बाइक में लग गई थी आग

डिलीवरी ब्वॉय का नाम कार्तिक बताया जा रहा है. हादसे के बाद वह बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके अलावा हायाबुसा चालक का नाम सैयद सरून बताया गया है, जो कर्नाटक के चामराजनगर का रहने वाला था. सैयद सरून हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गया था. क्योंकि हादसे के पेट्रोल वाली टंकी लीक हो गई थी फिर आग लग गई थी. जख्मी सैयाद सरून को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

क्या है हायाबुसा सुपरबाइक

यहां यह बता दें कि हायाबुसा दुनिया की सबसे प्रसिद्ध सुपरबाइकों में शुमार की जाती है, जिसे Suzuki कंपनी ने बनाया है. यह एक जापानी बाइक है, इसके नाम का मतलब 'शिकारी बाज' होता है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 15-20 लाख के आसपास बताई जाती है. वहीं अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत ज्यादा भी है.

 

बेंगलुरु में भी हुई डिलीवरी ब्वॉय की मौत

इससे पहले कुछ इसी तरह की घटना बेंगलुरु में भी हुई थी. इस हादसे में भी एक डिलीवरी ब्वॉय की जान चली गई थी. जानकारी के मुताबिक अजहर पाशा नाम के डिलीवरी ब्वॉय की टक्कर केएसआरटीसी बस से टक्कर हो गई थी. अजहर किसी ई-कॉमर्स कंपनी के लिए काम करता था. टक्कर इतनी भयानक थी कि पाशा की मौके पर ही मौत हो गई.

Read More
{}{}