Hayabusa Accident: हादसे सिर्फ लग्जरी कारों से नहीं हो रहे, बल्कि सुपर बाइक चलाने वाले की गलती से दो लोगों की जान चली गई है. हाल ही में कर्नाटक के मैसूर में एक तेज रफ्तार हायाबुसा सुपरबाइक ने जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई. हादसा नजदीक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयाहै.
घटना 6 जुलाई की है. वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हायाबुसा बाइक बहुत तेज रफ्तार के साथ सड़क पर जा रही थी, इसी दौरान उसने सड़क के किनारे चल रहे डिलीवरी ब्वॉय की बाइक में टक्कर में टक्कर मार दी. टक्कर इतने भयानक थी कि डिलीवरी ब्वॉय कई मीटर तक सुपरबाइक के साथ घिसटते हुए गया है. इसके बाद बाइक गिर जाती है. हादसे में दोनों की मौत हो जाती है.
मैसूर में तेज रफ्तार Hayabusa ने डिलीवरी बॉय की जान ले ली।
Hayabusa वाले की भी जान गई pic.twitter.com/41P8QbYQJp
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) July 8, 2025
डिलीवरी ब्वॉय का नाम कार्तिक बताया जा रहा है. हादसे के बाद वह बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके अलावा हायाबुसा चालक का नाम सैयद सरून बताया गया है, जो कर्नाटक के चामराजनगर का रहने वाला था. सैयद सरून हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गया था. क्योंकि हादसे के पेट्रोल वाली टंकी लीक हो गई थी फिर आग लग गई थी. जख्मी सैयाद सरून को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
यहां यह बता दें कि हायाबुसा दुनिया की सबसे प्रसिद्ध सुपरबाइकों में शुमार की जाती है, जिसे Suzuki कंपनी ने बनाया है. यह एक जापानी बाइक है, इसके नाम का मतलब 'शिकारी बाज' होता है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 15-20 लाख के आसपास बताई जाती है. वहीं अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत ज्यादा भी है.
इससे पहले कुछ इसी तरह की घटना बेंगलुरु में भी हुई थी. इस हादसे में भी एक डिलीवरी ब्वॉय की जान चली गई थी. जानकारी के मुताबिक अजहर पाशा नाम के डिलीवरी ब्वॉय की टक्कर केएसआरटीसी बस से टक्कर हो गई थी. अजहर किसी ई-कॉमर्स कंपनी के लिए काम करता था. टक्कर इतनी भयानक थी कि पाशा की मौके पर ही मौत हो गई.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.