trendingNow12606984
Hindi News >>देश
Advertisement

इस बॉक्स में इंसान का दिल है, किसी की जिंदगी बचाने के लिए मेट्रो ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर

Hyderabad News: हैदराबाद मेट्रो का वीडियो (Hyderabad Metro viral video) वायरल हो रहा है. हैदराबाद में एक शख्स की जान बचाने के लिए 13 मिनट में 13 स्टेशन पार करते हुए 13 किलोमीटर का सफर पूरा किया.

इस बॉक्स में इंसान का दिल है, किसी की जिंदगी बचाने के लिए मेट्रो ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर
Shwetank Ratnamber|Updated: Jan 18, 2025, 09:26 PM IST
Share

Hyderabad Metro viral video: मुंबई लोकल की तरह मेट्रो भी देश की लाइफ लाइन बन चुकी है. मेट्रो रेल सेवा सिर्फ लोगों को सुविधा के साथ सुरक्षित लाने ले जाने की वजह से ही नहीं बल्कि मरीजों की जान बचाने में भी अपना योगदान देने के चलते 'लाइफ लाइन' का टैग हासिल कर चुकी है. ऐसे मिशन मोड को आज अंजाम दिया हैदराबाद मेट्रो ने जिसका वीडियो (Hyderabad Metro viral video) वायरल हो रहा है. दरअसल हैदराबाद मेट्रो ने एक शख्स की जान बचाने के लिए 13 मिनट में 13 स्टेशन पार करते हुए 13 किलोमीटर (13 minutes, 13 stations, 13 KM) का सफर कामयाबी से पूरा किया.

वायरल वीडियो

13 मिनट... 13 स्टेशन और 13 किलोमीटर का सफर

मेट्रो ने कैसे एक शख्स की जान बचाने में अपनी भूमिका निभाई, ये तो आपने देख लिया. अब इस घटनाक्रम के बारे में आपको बताते हैं. एक जान बचाने के लिए हैदराबाद मेट्रो ने एक ग्रीन कॉरिडोर (green corridor) बनाया, जिसने मात्र 13 मिनट में 13 किलोमीटर की दूरी तय की. इस वजह से सही समय पर एक डोनर का हार्ट, ट्रांसप्लांट के लिए पहुंच सका.

ये भी पढ़ें- खाना खिलाकर मारता था... कहां छिपा था 'दिल्ली का कसाई', जिस पर बन चुकी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

त्वरित फैसला

आपको बताते चलें 17 जनवरी, 2025 की रात हैदराबाद मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन ने फौरन ये तय किया कि लाइफ सेविंग ट्रांसप्लांट के लिए डोनर का दिल सही समय पर जरूरतमंद तक पहुंच जाए. निवेदन का पता चलते ही फौरन रणनीति बनाई गई और इस तरह से हैदराबाद मेट्रो के खाते में लाइफ लाइन बनने का एक नया अध्याय जुड़ गया.

Read More
{}{}