trendingNow12838947
Hindi News >>देश
Advertisement

Aaj ka Mausam: उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बरसात की आशंका, दिल्ली-NCR के लिए भी IMD का बड़ा अपडेट

Today Weather Update: अगर आप उत्तराखंड या हिमाचल के पहाड़ों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उसे फिलहाल कुछ दिनों के लिए टाल दें. मौसम विभाग ने इन दोनों राज्यों में भारी बरसात होने की आशंका जताई है. वहीं दिल्ली-एनसीआर के लिए भी बड़ा अलर्ट जारी किया गया है.

Aaj ka Mausam: उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बरसात की आशंका, दिल्ली-NCR के लिए भी IMD का बड़ा अपडेट
Devinder Kumar|Updated: Jul 14, 2025, 05:16 AM IST
Share

Today Rain Update: मॉनसून धीरे-धीरे अपने पीक पर पहुंचता नजर आ रहा है. रविवार सुबह से दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में काले बादल छाए हुए थे. रविवार शाम को कई हिस्सों में अच्छी-खासी बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम तो सुहावना हो गया लेकिन कई जगह लोगों को जलभराव का सामना भी करना पड़ा. मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. इसे देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश के 19 ज़िलों में भी आज तेज बरसात को देखते हुए रेड अलर्ट. जबकि हिमाचल के मंडी और सिरमौर में लैंडस्लाइड के बाद ट्रैफिक पर ब्रेक लग गया है. 

उत्तराखंड-हिमाचल में बिगड़ सकते हैं हालात

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में इस साल मानसून की बारिश अधिक हो रही है. बीते सप्ताह हिमाचल प्रदेश में मौसम ने रौद्र रूप दिखाया और हालात काफी बिगड़ गए थे. अब एक बार फिर मानसून ट्रफ और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से इन दोनों राज्यों में भारी बारिश का नया दौर शुरू होने जा रहा है, जो अगले सप्ताह के मध्य तक चलेगा. पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और मौसम की चेतावनियों पर ध्यान देने की सलाह दी गई है.

एजेंसी के अनुसार, इस समय मानसून ट्रफ सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर स्थित है, जो उत्तराखंड और हिमाचल की तराई क्षेत्रों के नजदीक बना हुआ है. साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी वायुमंडल में सक्रिय है, जो उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों की ओर बढ़ रहा है. इन दोनों मौसमी प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव से 12 से 16 जुलाई के बीच इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. जिसमें 13 और 14 जुलाई को सबसे तेज बारिश होने की आशंका है.

पहुंच सकता है भारी नुकसान

पिछले कुछ समय से लगातार और भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की भूमि पूरी तरह से गीली और संतृप्त हो चुकी है. नदियां, झीलें, डैम और जलाशय पहले से ही अपनी अधिकतम क्षमता पर हैं. ऐसे में थोड़ी सी अतिरिक्त बारिश भी भारी नुकसान पहुंचा सकती है. इन क्षेत्रों की भू-आकृति (terrain) पहले से ही कठिन और असंतुलित है, जिससे अचानक बाढ़, भूस्खलन और अन्य आपदाएं आसानी से उत्पन्न हो सकती हैं. ऐसे हालात में अत्यधिक सतर्कता बरतना आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.

पिछले 24 घंटों में मौसम का हाल 

देश में पिछले 24 घंटों के मौसम की बात की जाए तो मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. उत्तर गुजरात, मध्य और दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक और गंगेय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई. केरल, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, उत्तर तमिलनाडु, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई. पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण केरल, बिहार और पूर्वोत्तर भारत में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखी गई.

आगे कैसा रहने वाला मौसम 

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और गंगेय पश्चिम बंगाल के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. सब–हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की वर्षा होने की संभावना है.

(साभार स्काईमेट वेदर)

Read More
{}{}