trendingNow12867688
Hindi News >>देश
Advertisement

Monsoon Alert: पहाड़ों से लेकर मैदान तक मूसलाधार बारिश का कहर, रक्षाबंधन पर बरसेगी आफत, इन राज्यों में रेड अलर्ट

5th August 2025 Weather Update: भारी बरसात से उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल में हालात खराब हैं. कई जगहों पर बाढ़ आई हुई है, जिससे लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. रक्षाबंधन पर कई राज्यों में भारी से भी भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया गया है.   

Monsoon Alert: पहाड़ों से लेकर मैदान तक मूसलाधार बारिश का कहर, रक्षाबंधन पर बरसेगी आफत, इन राज्यों में रेड अलर्ट
Devinder Kumar|Updated: Aug 05, 2025, 05:41 AM IST
Share

Rakshabandhan Weather Update 2025: मॉनसून की बारिश पूरे देश में जमकर हो रही है. भारी बारिश की वजह से उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. UP के 17 जिलों में बाढ़ से खतरा बढ़ा है. प्रयागराज में सड़कें-मकान-घाट सब डूबे नजर आ रहे हैं. हिमाचल और उत्तराखंड में भी भारी बरसात से जमकर तबाही हो रही है. केरल-कर्नाटक में तेज बरसात को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज हुई है. हालांकि इस सप्ताह दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला बना रह सकता है.  5 अगस्त की शाम और रात के समय आंशिक असर जरूर देखने को मिल सकता है. दिल्ली के पश्चिमी हिस्से जैसे पालम और गुरुग्राम में तेज मौसम गतिविधि की अधिक संभावना है. इस क्षेत्र में 8 से 10 अगस्त के बीच  बारिश की गतिविधियों में फिर से तेजी आने की संभावना है, जो अगले सप्ताह तक भी खिंच सकती है.

तापमान नियंत्रण में, आंशिक असर संभव

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस क्षेत्र में 8 से 10 अगस्त के बीच  बारिश की गतिविधियों में फिर से तेजी आने की संभावना है, जो अगले सप्ताह तक भी खिंच सकती है. इस मौसमी पैटर्न के चलते दिल्ली में अधिकतम तापमान 35°C से नीचे ही रहेगा और लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलेगी. 

वहीं मौसमी प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव की वजह से केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भीषण बारिश देखने को मिलेगी. इन राज्यों में 5 व 6 अगस्त को बारिश की तीव्रता और विस्तार में वृद्धि होगी. केरल में बहुत भारी बारिश की संभावना है और कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश भी हो सकती है. यह मौसम गतिविधियाँ धीरे-धीरे उत्तर की ओर खिसकेंगी और 7-8 अगस्त को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक फैल सकती हैं.

9 अगस्त के बाद राहत की उम्मीद

पूरे दक्षिण भारत में 9 अगस्त से मौसम में धीरे-धीरे सुधार आने की संभावना है. इस दिन के बाद बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी और मौसम साफ रहने लगेगा. यह खराब मौसम से राहत की शुरुआत मानी जा सकती है, खासकर उन क्षेत्रों के लिए जहाँ बीते दिनों में भारी वर्षा से जलभराव जैसी स्थिति बनी थी.

अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम?

अगले 24 घंटे के दौरान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. दिल्ली, बिहार, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है.

पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, कर्नाटक, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, कोंकण और गोवा, गुजरात के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लद्दाख, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और विदर्भ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिम राजस्थान और मराठवाड़ा के मौसम में लगभग शुष्कता बनी रह सकती है.

(साभार स्काईमेट वेदर)

Read More
{}{}