trendingNow12781429
Hindi News >>देश
Advertisement

हाईकोर्ट अब IPL जैसा हो गया.. जाते-जाते HC के न्यायाधीश ने ऐसी बात क्यों कह दी?

Delhi High Court: जस्टिस धर्मेश शर्मा ने अपनी फेयरवेल स्पीच में कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट अब आईपीएल फ्रेंचाइजी जैसा लगने लगा है. उन्होंने तो इसे मजाक में कहा कि लेकिन यह उनका एक तंज था जिसका मतलब बाद में लोगों को समझ आया.

File Photo
File Photo
Gaurav Pandey|Updated: Jun 01, 2025, 07:31 AM IST
Share

Justice Dharmesh Sharma Retirement: इंडियन प्रीमियर लीग IPL में अलग-अलग राज्यों और देशों के खिलाड़ी एक ही टीम में खेलते हैं. यहां तक कि विदेशी खिलाड़ी भी इसमें खेलने के लिए आते हैं. यह लीग दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए चर्चित इवेंट है. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट के एक जज ने आईपीएल को हाईकोर्ट से कुछ ऐसा जोड़ा कि जोरदार चर्चा होने लगी. हुआ यह कि दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस धर्मेश शर्मा ने अपनी फेयरवेल स्पीच में मजाकिया लहजे में कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट अब आईपीएल फ्रेंचाइजी जैसा लगने लगा है. उन्होंने तो इसे मजाक में कहा कि लेकिन यह उनका एक तंज था जिसका मतलब बाद में लोगों को समझ आया.

'क्रिकेट की भाषा में कहूं तो..'
असल में जस्टिस धर्मेश शर्मा 8 जून को औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त होंगे लेकिन गर्मी की छुट्टियों के चलते उन्हें शुक्रवार को विदाई दी गई. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि क्रिकेट की भाषा में कहूं तो दिल्ली हाईकोर्ट अब एक आईपीएल टीम जैसा लगता है. यहां बाहर से आए जज बढ़ते जा रहे हैं और भविष्य में और भी आएंगे. इस कमेंट को हाल ही में हाईकोर्ट कॉलेजियम द्वारा तीन जजों के ट्रांसफर की सिफारिश के संदर्भ में भी देखा जा रहा है. इन जजों में बॉम्बे हाईकोर्ट से जस्टिस नितिन सांबरे, इलाहाबाद हाईकोर्ट से जस्टिस विवेक चौधरी और कर्नाटक हाईकोर्ट से लौटे जस्टिस वी कामेश्वर राव शामिल हैं.

न्यायाधीशों का तबादला जारी..
एक रिपोर्ट के मुताबिक केवल हाईकोर्ट ही नहीं बल्कि दिल्ली की निचली अदालतों में भी बड़ा फेरबदल हुआ है. हाईकोर्ट ने राजधानी की कई निचली अदालतों में कुल 135 न्यायाधीशों का तबादला कर दिया है. इनमें कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई कर रहे जज भी शामिल हैं. दिल्ली दंगों से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रहे एएसजे पुलस्त्य प्रमाचला को पटियाला हाउस कोर्ट में जिला न्यायाधीश कमर्शियल बनाया गया है जबकि उनकी जगह प्रवीण सिंह लेंगे. एएसजे समीर बाजपेयी का तबादला साकेत कोर्ट में विशेष न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट के रूप में किया गया है.

ये मजाकिया टिप्पणी चर्चा में है
इसके अलावा श्रद्धा वाकर हत्याकांड की सुनवाई कर रहीं एएसजे मनीषा खुराना कक्कड़, अगुस्ता वेस्टलैंड मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश संजीव अग्रवाल और पास्को मामले में क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार करने वाली गोमती मनोचा का भी स्थानांतरण किया गया है. तबादला सूची में उन 18 जजों के नाम भी शामिल हैं जिन्हें हाल ही में प्रशिक्षण के बाद अदालतों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. फिलहाल जस्टिस धर्मेश शर्मा की ये मजाकिया टिप्पणी चर्चा में है.

Read More
{}{}