trendingNow12821662
Hindi News >>देश
Advertisement

हिमाचल पर टूटा 'आसमानी कहर', 250 से ज्यादा सड़कें बंद, 18 इलाकों में लैंडस्लाइड की चेतावनी

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में बारिश का भीषण कहर देखा जा रहा है. बारिश से पूरा प्रदेश पानी- पानी हो गया है. लगातार बिगड़ते हुए मौसम को देखते हुए (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के 18 इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की है.

हिमाचल पर टूटा 'आसमानी कहर', 250 से ज्यादा सड़कें बंद, 18 इलाकों में लैंडस्लाइड की चेतावनी
Abhinaw Tripathi |Updated: Jun 30, 2025, 07:39 PM IST
Share

Mausam Samachar: देश भर के कई राज्यों में भीषण बारिश हो रही है. बारिश की वजह से अफरा- तफरी मची हुई है. हिमाचल प्रदेश में बारिश का भीषण कहर देखा जा रहा है. बारिश से पूरा प्रदेश पानी- पानी हो गया है. आवागामन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. बारिश में लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं. लगातार बिगड़ते हुए मौसम को देखते हुए IMD ने हिमाचल प्रदेश के 18 इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी दी है. इसके अलावा कई सड़कों को भी बंद कर दिया गया है. 

भूस्खलन की चेतावनी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य 18 इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी जारी करते हुए बताया गया है कि ये भूस्खलन के जोखिम में आते हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से करीब 130 इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है जिसकी वजह से इन्हें पीने वाला पानी नहीं मिल पा रहा है और 259 सड़कों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और शिमला में ऑरेंज अलर्ट और चंबा व कुल्लू में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर तेज बारिश के साथ बिजली चमकने और गिरने की भी संभावना जताई है.

फटा था बादला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को रात रामपुर उपमंडल में बादल फट गया था जिसकी वजह से पानी का तेज सैलाब आया था, इसकी चपेट में मवेशी और गौशालाएं आ गई थी, वहीं की घरों में भी पानी आ गया था. इससे पहले कुल्लू जिले में सैंज, गड़सा, मणिकर्ण और बंजार जैसे क्षेत्रों में बादल फटने से अचानक बाढ़ ने तबाही मचाई थी. सैंज घाटी के जीवा नाले में भारी मलबा और पानी का तेज बहाव देखा गया था, जिसके कारण सड़कें, 8 वाहन, 10 छोटे पुल और एक बिजली प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं बहाव की वजह से सड़कें बह गई थी. लोगों में दहशत का माहौल है क्योंकि लगातार नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ रहा है.

Read More
{}{}