trendingNow12665153
Hindi News >>देश
Advertisement

Himachal Rain: हिमाचल में बारिश का कहर.. कुल्लू में बाढ़ जैसे हालात, जनजीवन प्रभावित

Himachal Rain: हिमाचल प्रदेश में इस बार मौसम ने दो अलग-अलग रूप दिखाए हैं. जहां कुछ इलाकों में बर्फबारी ने सर्द मौसम को और सुहाना बना दिया. वहीं कुल्लू जिले में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है.

Himachal Rain: हिमाचल में बारिश का कहर.. कुल्लू में बाढ़ जैसे हालात, जनजीवन प्रभावित
Gunateet Ojha|Updated: Mar 01, 2025, 12:02 AM IST
Share

Himachal Rain: हिमाचल प्रदेश में इस बार मौसम ने दो अलग-अलग रूप दिखाए हैं. जहां कुछ इलाकों में बर्फबारी ने सर्द मौसम को और सुहाना बना दिया. वहीं कुल्लू जिले में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.

सरवरी नाले में उफान, गाड़ियां बह गईं

भारी बारिश के कारण कुल्लू के सरवरी नाले में उफान आ गया, जिससे कई वाहन देखते ही देखते पानी में बह गए. गांधी नगर क्षेत्र में मलबा गिरने के कारण भी कई गाड़ियां दब गईं, जिससे नुकसान और बढ़ गया है.

घरों में घुसा पानी, झुग्गियां जलमग्न

भारी बारिश का असर सिर्फ सड़कों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि कई घरों और झुग्गियों में पानी घुस गया. ढालपुर क्षेत्र में एक होटल के पीछे दीवार गिरने से घरों में पानी भर गया, जिससे लोग परेशान हैं. अखाड़ा बाजार में भी घरों में पानी भर जाने से लोगों को अपने सामान को बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.

बिजली आपूर्ति बाधित, कई गांव अंधेरे में

लगातार हो रही बारिश के चलते कुल्लू जिले में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है. पेड़ गिरने से बिजली की तारें टूट गईं, जिससे बंजार, मणिकर्ण, गड़सा और मनाली के कई गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई.

स्कूल बंद, प्रशासन सतर्क

मौसम को देखते हुए कुल्लू जिले के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि बारिश रुकते ही सड़कों की बहाली का काम शुरू किया जाए.

जिला प्रशासन की अपील

कुल्लू के उपायुक्त (डीसी) तोरुल एस. रवीश ने कहा कि खराब मौसम को देखते हुए शुक्रवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि जैसे ही मौसम साफ होगा, सड़कों और बिजली आपूर्ति की बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह

स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. सरवरी नाले का पानी पार्किंग एरिया में घुस गया, जिससे कई वाहन पानी में बह गए. बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

अभी और बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक और बारिश होने की संभावना है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं. प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read More
{}{}