trendingNow12574822
Hindi News >>देश
Advertisement

Himachal Snowfall: हिमाचल में बर्फबारी ने किया बेहाल.. NH समेत 134 सड़कें बंद, शिमला और लाहौल-स्पीति में हालात मुश्किल

Himachal 134 Roads Closed: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 134 सड़कें बंद कर दी गई हैं. इनमें लाहौल-स्पीति जिले में ग्रामफू, कुल्लू जिले में सैंज से औट और किन्नौर जिले में खाब संगम मार्ग शामिल हैं.

Himachal Snowfall: हिमाचल में बर्फबारी ने किया बेहाल.. NH समेत 134 सड़कें बंद, शिमला और लाहौल-स्पीति में हालात मुश्किल
Gunateet Ojha|Updated: Dec 26, 2024, 03:23 AM IST
Share

Himachal 134 Roads Closed: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 134 सड़कें बंद कर दी गई हैं. इनमें लाहौल-स्पीति जिले में ग्रामफू, कुल्लू जिले में सैंज से औट और किन्नौर जिले में खाब संगम मार्ग शामिल हैं. इन मार्गों पर बर्फ जमा होने के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है.

शिमला में सबसे ज्यादा सड़कें बंद

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, शिमला जिले में सबसे ज्यादा 77 सड़कें बंद हैं. इसके अलावा, 65 ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. ग्रामीण इलाकों में बिजली और पानी की समस्या के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

तापमान में भारी गिरावट, ताबो सबसे ठंडा

लाहौल और स्पीति जिले का ताबो हिमाचल का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण प्रदेश के अन्य इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

बारिश और बर्फबारी का आंकड़ा

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई. भुंतर में 9.7 मिमी, रामपुर में 9.4 मिमी, शिमला में 8.4 मिमी, बजौरा में 8 मिमी और मनाली में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा, मंडी, गोहर और जुब्बारहट्टी में भी हल्की बारिश दर्ज की गई.

आने वाले दिनों में और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. खासकर शिमला, कुल्लू, मनाली और लाहौल-स्पीति में अधिक बर्फबारी हो सकती है. इससे सड़कों और बिजली आपूर्ति पर और अधिक प्रभाव पड़ने की आशंका है.

प्रशासन की तैयारी और अपील

प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं. सड़कों से बर्फ हटाने और बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलें और यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read More
{}{}