trendingNow12680327
Hindi News >>देश
Advertisement

कही तल्ख तो कहीं नरम; होली पर मौसम दिखाएगा तेवर, बर्फबारी-बारिश और हीटवेव पर आया अलर्ट

Weather Updates: 14 मार्च को देशभर में होली का जश्न मनाया जाएगा, इस मौके पर देश के कई हस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. 

कही तल्ख तो कहीं नरम; होली पर मौसम दिखाएगा तेवर, बर्फबारी-बारिश और हीटवेव पर आया अलर्ट
Tahir Kamran|Updated: Mar 14, 2025, 06:35 AM IST
Share

14 March Weather Update: आज देशभर में होली का जश्न धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा.  होली के उत्सव के चलते जहां देशभर में गुलाल उड़ेगा, वहीं आसमान भी पानी बरसाने के मूड में है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि शुक्रवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में बारिश को लेकर चेतावनी जाहिर की गई है. 

हिमाचल में भी बारिश और बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में रविवार तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया है. रविवार को मंडी में भारी बारिश और शनिवार को लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी होने की संभावना है.

इन जिलों में बरपेगा कहर

मौसम विभाग ने टूरिस्ट प्लेसेज जैसे मनाली, नारकंडा, कुफरी, सोलांग वैली, सिस्सू और आसपास के इलाकों में हल्के से मध्यम बर्फबारी और राजधानी शिमला में बारिश का अनुमान जताया है. विभाग ने बताया कि गुरुवार से रविवार तक किन्नौर और कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में ज्यादातर जगहों पर बर्फबारी होने की संभावना है. इसी अवधि के दौरान दस जिलों सिरमौर, शिमला, मंडी, सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, चंबा और कुल्लू में गरज और चमक के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

कश्मीर में बर्फबारी और बारिश

इसके अलावा कश्मीर में भी बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने रविवार सुबह तक ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान जताया है. विभाग ने कहा कि इसके बाद मौसम में सुधार होने की संभावना है. गुरेज में भारी बर्फबारी और हिमस्खलन के खतरे की वजह से अधिकारियों ने 15 मार्च तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया है.

झारखंड में हीटवेव

इसके अलावा झारखंड में भी मौसम के तेवर तल्ख नजर आ सकते हैं. मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक राज्य के कई इलाकों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. पलामू, गढ़वा, धनबाद और बोकारो जैसे शहरों का अधिकतम तापमान इस दौरान 40 से 42 डिग्री तक जा सकता है. रांची में मौजूद मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों में झारखंड के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस के इजाफे की संभावना है. इसके बाद तीन दिन तक इसमें किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं.

Read More
{}{}