भारत में देखा जाता है कि लोग बुढ़ापे तक राजनीति करते रहते हैं. कम राजनेता ही रिटायरमेंट के बाद कुछ अलग कर पाते हैं. हालांकि भाजपा के दिग्गज नेता और मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह ने अपना अलग प्लान बना रखा है. आज उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा भी कर दिया. उन्होंने कहा कि मैंने तय किया है कि जब भी रिटायर हो जाऊंगा, तो मैं बाकी का जीवन प्राकृतिक खेती करूंगा. कम लोगों को पता होगा कि शाह अपनी जमीन पर इस समय भी प्राकृतिक खेती ही करते हैं.
अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में बोलते हुए शाह ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद का अपना जीवन मैं वेद, उपनिषद पढ़ने और प्राकृतिक खेती के लिए खर्च करूंगा. उन्होंने कहा कि ये प्राकृतिक खेती... एक प्रकार का वैज्ञानिक प्रयोग है जो कई प्रकार के फायदे देता है.
Ahmedabad, Gujarat: Union Home Minister Amit Shah says, "I have decided that after retirement, I will dedicate the rest of my life to studying the Vedas, Upanishads, and natural farming. Natural farming is a scientific experiment that offers many benefits..." pic.twitter.com/BQBC6DX4Ps
— IANS (@ians_india) July 9, 2025
शाह ने कहा कि उर्वरक वाला गेहूं खाने से कैंसर होता है. बीपी बढ़ता है. थायरॉइड की प्रॉब्लम होती है. खाने वाले शख्स के शरीर को अच्छा बनाए रखने के लिए बिना फर्टिलाइजर वाला भोजन करना जरूरी है, अगर ऐसा होगा तो इसका मतलब दवाइयों की जरूरत ही नहीं है. शाह ने आगे कहा कि इससे उत्पादन भी बढ़ता है. उन्होंने कहा कि मेरे खेत में मैंने प्राकृतिक खेती अपनाई है, आज मेरे अनाज उत्पादन में लगभग डेढ़ गुना बढ़ोतरी हो चुकी है.
गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ीं माताओं-बहनों व अन्य सहकारी कार्यकर्ताओं के साथ 'सहकार-संवाद'...#SahkarSamvaad https://t.co/ZAb9RrcTYQ
— Amit Shah (@AmitShah) July 9, 2025
शाह ने आज गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों और दूसरे सहकारी कार्यकर्ताओं के साथ 'सहकार-संवाद' किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.