Mumbai Pune Expressway Accident: मुंबई-पुणे एक्स्प्रेसवे पर एक बड़ा हादसे हुआ है. बताया जा रहा है कि खोपोली के पास एक भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 25 अन्य घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक यह हादसे तब हुआ जब मुबंई की तरफ जा रहे एक ट्रेलर ने खंडाला घाट पर 15 से 16 वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी.
हादसे में जख्मी होने वालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना की वजह से एक्सप्रेसवे पर खालापुर टोल प्लाजा तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर लोनावाला-खंडाला घाट इलाके में एक कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया था. यह कंटेनर पुणे से मुंबई जा रहा था. ब्रेक फेल होने की वजह से ड्राइवर ने कंटेनर से कंट्रोल खो दिया. इससे कंटेनर तेज रफ्तार में आगे बढ़ता चला गया और कई वाहनों को टक्कर मार दी.
#BREAKING: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, ट्रेलर ने 16 वाहनों को मारी टक्कर#Rajneeti #MumbaiPuneExpressway | @ramm_sharma pic.twitter.com/B8vEoBhPvo
— Zee News (@ZeeNews) July 26, 2025
बताया जा रहा है कि कंटेनर ने डेढ़ से दो किलोमीटर के दायरे में एक के बाद एक वाहनों को टक्कर मारी, जिसमें छोटे वाहनों को भारी नुकसान हुआ. इस दुर्घटना में 15 से 16 वाहन आपस में टकराए. हादसे की तस्वीरें सामने आईं, जिनमें देखा गया कि कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए तो बड़े वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए. घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और राहत एवं बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं.
हादसे का शिकार हुई गाड़ियों से घायलों को निकालकर अस्पतालों में भर्ती कराया. दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई और इसके अलावा 20 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल सभी यात्रियों को खोपोली के अस्पताल में लाया गया है. हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. फंसे हुए वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं. पुलिस और स्थानीय अधिकारी सामान्य स्थिति बहाल करने के की कोशिश कर रहे हैं. भीड़भाड़ की वजह से यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा जा रहा है.
FAQ
पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे की लंबाई कितनी है?
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे 94.5 किलोमीटर लंबा है.
भारत का पहला 6 लेन कंक्रीट एक्सप्रेसवे कौन सा है?
मुंबई-पुणे भारत का पहला 6-लेन का कंक्रीट से बना एक्सप्रेसवे है. यह नवी मुंबई के कलंबोली से शुरू होकर पुणे के किवाले तक जाता है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.