trendingNow12801853
Hindi News >>देश
Advertisement

उखड़कर दूर जा गिरा घर का गेट, खंभे के हुए दो टुकड़े; पानी का भयानक तांडव, ऐसा बस फिल्मों में देखा होगा

Mangaluru Weather: कर्नाटक के तटीय इलाकों में इस समय बारिश अपना तांडव मचा रही है. कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच मंगलुरु में एक दीवार गिरने का भयानक मंजर CCTV में कैद हुआ है.

उखड़कर दूर जा गिरा घर का गेट, खंभे के हुए दो टुकड़े; पानी का भयानक तांडव, ऐसा बस फिल्मों में देखा होगा
Tahir Kamran|Updated: Jun 15, 2025, 04:17 PM IST
Share

Mangaluru Rain: कई बार असल जिंदगी में ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं जो फिल्मी सीन्स को पछाड़ देती हैं. बरसात की शुरुआत हो चुकी है और अब आंधी-बारिश से होने वाली तबाही की तस्वीरें भी सामने आनी शुरू हो गई हैं. हाल ही में कर्नाटक से सामने आई एक वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. क्योंकि इस वीडियो में दीवार कुछ इस तरह गिरती है कि फिल्मी सीन्स भी पीछे छूट जाते हैं. 

कर्नाटक के तटीय इलाकों में इस समय भारी बारिश कहर बनकर टूट रही है. इसी बारिश के बीच मंगलुरु में एक कंपाउंड की दीवार गिर गई. दीवार गिरने के बाद इलाके में डर का माहौल बना हुआ है और लोगों सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. दीवार गिरने की घटना सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें देखा जा सकता है कि जब दीवार सड़क पर गिरती है तो सड़क के दूसरे तरफ मौजूद घर के गेट पर पानी इतनी तेज आता है कि वो उखड़कर दूर गिर जाता है.

खंभे के हुए दो टुकड़े

इतना ही नहीं पास में खड़ा एक बिजली का खंभा दो टुकड़ों में बंट गया, जिससे शॉर्ट सर्किट भी हुआ. हालांकि खुशकिस्मती यह रही कि इस घटना के दौरान किसी भी तरह जनहानि नहीं हुई लेकिन वायरल होने वाला वीडियो देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे पानी का बड़ा धमाका हुआ हो. क्योंकि दीवार गिरने के बाद जिस तरह सामने वाले कंपाउंड को नुकसान पहुंचा है वो काफी हैरान कर देने वाला है.

कर्नाटक में IMD का रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कर्नाटक, खासकर दक्षिण कन्नड़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. हालांकि पहले भी रेड अलर्ट जारी हुए थे, लेकिन इतनी तेज बारिश पहली बार हुई. अब IMD ने रेड अलर्ट 16 जून की सुबह तक बढ़ा दिया है और लोगों को सतर्क रहने को कहा है. शनिवार दोपहर से शुरू हुई जबरदस्त बारिश के चलते मंगलुरु की आम जिंदगी का दरहम-बरहम कर दिया है. बारिश के चलते कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है.

Read More
{}{}