trendingNow12732382
Hindi News >>देश
Advertisement

कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन, सुरक्षाबल ने ध्वस्त किए 2 और आतंकियों के घर

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से अधिकारी आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में कई आतंकियों के घरों को ध्वस्त किया गया है.   

कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन, सुरक्षाबल ने ध्वस्त किए 2 और आतंकियों के घर
Shruti Kaul |Updated: Apr 27, 2025, 09:42 AM IST
Share

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अधिकारियों की ओर से कार्रवाई तेज कर दी गई है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में जैश ए मोहम्मद के एक सहयोगी समेत 2 अन्य संदिग्ध आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है. बता दें कि पिछले 72 घंटों में 9 आतंकियों या जैश के सहयोगियों के मकानों को ध्वस्त किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों के साथ इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी. 

आतंकी के घर को किया ध्वस्त 
अधिकारियों ने हाल में हुई कार्रवाई में बांदीपोरा के नाज कॉलोनी के जमील अहमद शीर गोजरी और पुलवामा जिले के त्राल के खासीपोरा के आमिर नजीर वानी के घरों के ध्वस्त किया है.  जमील अहमद साल 2016 से जैश ए मोहम्मद में एक्टिव था जबकि आमिर नजीर वानी साल 2024 में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हुआ. 

ये भी पढ़ें- पहले ही हट गया था शिमला समझौते की मेज से पाकिस्तान का झंडा, बाद में पाक ने किया रद्द

श्रीनगर में नारे गए छापे
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवाद को ध्वस्त करने के लिए श्रीनगर में 60 से ज्यादा घरों पर छापे मारे गए. पुलिस के मुताबिक ये छापे हथियार, डॉक्यूमेंट्स, डिजिटल टूल और अन्य सामग्री को जब्त करने और साक्ष्य जुटाने समेत घाटी में किसी तरह की आतंकवादी गतिविधियों का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए  के लिए खुफिया जानकारी जुटाने के लिए मारे गए. 

ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले पर पाक की फिर नापाक हरकत, चीन के साथ मिलकर अब रची ये बड़ी साजिश

आतंकवाद के खिलाफ एक्शन 
पुलिस ने इससे पहेल शनिवार को शोपियां जिले के वंडिना जैनपोरा के एक एक्टिव आतंकी अदनान सैफी डार के 2 मंजिला घर को ध्वस्त किया था. वह एक बाहरी मजदूर की हत्या के बाद आतंकवाद में शामिल हुआ था. अदनान सैफी साल 2024 से लश्कर ए तैयबा (LET) और द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़ा है. इसके अलावा कुपवाड़ा के कलारूस में भी आतंकी फारूक तीदवा के घर को भी ध्वस्त किया गया था. 

Read More
{}{}