Shashi Tharoor BJP News: इस समय कांग्रेस में शशि थरूर के बयानों को लेकर घमासान मचा हुआ है. कई नेताओं को उनकी बातें हजम नहीं हो रही हैं. थरूर पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को बेनकाब करने विदेश में भारत का पक्ष रखने गए हैं लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं को उनकी बातों पर आपत्ति है. उदित राज ने तो कह दिया कि मैं चाहता हूं कि मोदी जी आपको सुपर प्रवक्ता घोषित कर दें. दरअसल, थरूर ने सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक की तारीफ में कह दिया कि हाल के वर्षों में जो कुछ बदला है उससे आतंकियों को पता चल गया है कि उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. आगे उन्होंने कह दिया कि भारत ने 2016 में पहली बार एलओसी पार की थी.
यही बात कांग्रेस के लोगों को ज्यादा अखर गई. थरूर के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर उनके ही साथी सांसद प्रमोद तिवारी ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भी छह बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी. पवन खेड़ा ने तो थरूर की ही किताब के पन्ने पलटने शुरू कर दिए. ऐसे में कुछ लोगों के मन में सवाल होगा कि पहले से ही शशि थरूर और भाजपा के नेताओं के बीच नजदीकी देखी जा रही है. केरल चुनाव को लेकर काफी कुछ कहा गया तो क्या थरूर भाजपा के प्रवक्ता बन सकते हैं?
क्या थरूर भाजपा का प्रवक्ता बन सकते हैं?
Zee न्यूज ने भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से बात की. थरूर मामले का जिक्र करते हुए पूछा कि भाजपा का प्रवक्ता बनने के लिए क्या योग्यता होती है? पढ़ाई देखते हैं, भाषा ज्ञान जरूरी है या कुछ और? भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने एक लाइन में कहा कि पार्टी सबसे जरूरी चीज यह देखती है कि वह भाजपा के विचार दर्शन और राष्ट्र दर्शन को ठीक से रख सके. उन्होंने आगे कहा कि थरूर भी राष्ट्र प्रथम की ही बात कर रहे हैं. पढ़ाई की बात फिर से की तो प्रेम शुक्ला थोड़ा हंसते हुए बोले कि शशि थरूर की पढ़ाई तो बेहतर है ही.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की लिस्ट देखिए
हां, भारत ही नहीं, दुनियाभर के लोग जानते हैं कि शशि थरूर की भाषा और उनके अंग्रेजी के शब्द अलग लेवल के होते हैं. लोग मजाक में कहते हैं कि शशि थरूर से बात करनी हो तो डिक्शनरी साथ रखनी चाहिए. दो साल पहले एक कार्यक्रम में एक महिला ने पूछ लिया था कि आप इतने सुंदर और विद्वान कैसे हैं? थरूर ने हंसते हुए जवाब दिया था कि सुंदरता तो जींस से हैं. इसके लिए आपको अच्छे पैरेंट्स चुनने चाहिए. इस पर लोग हंस पड़े. फिर कहा कि ज्यादा पढ़ता हूं तो ज्यादा बोल पाता हूं और सबसे जरूरी बात आत्मविश्वास है, जो समय के साथ आपके प्रयास से आता है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.