संसद से लेकर सड़क तक राहुल गांधी सरकार पर सवाल उठाते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे समेत कई नेता पीएम मोदी को निशाने पर रखते हैं. मगर कांग्रेस के ही शशि थरूर रोज इन सबकी मेहनत पर पानी फेर देते हैं. अब ताजा मामला देखिए. राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को 'डेड इकॉनमी' कहा था. राहुल ने यहां तक कहा कि खुशी है कि ट्रंप ने सच्चाई कह दी. लेकिन इस पर शशि थरूर असहज दिखे और उन्होंने कह दिया कि ऐसा बोलने के राहुल के अपने कारण हैं. तो आखिर क्या बात है कि कांग्रेस के पास थरूर का कोई इलाज नहीं है.
राहुल के ट्रंप वाले बयान पर प्रतिक्रिया..
असल में हुआ यह कि जब मीडिया ने शशि थरूर से राहुल के ट्रंप वाले बयान पर प्रतिक्रिया मांगी. तो उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी के नेता के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. उनके कहने के अपने कारण होंगे. मेरा मानना है कि अमेरिका के साथ हमारे रणनीतिक और आर्थिक संबंध बहुत अहम हैं. हम लगभग 90 अरब डॉलर का निर्यात अमेरिका को करते हैं और इसे किसी भी हाल में खोना नहीं चाहिए.
थरूर ने यह भी कहा कि हमें अमेरिका के साथ साथ अन्य क्षेत्रों से भी निर्यात बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए ताकि अमेरिकी बाजार में संभावित नुकसान की भरपाई की जा सके. उन्होंने यह भी जोड़ा कि हमें अपने वार्ताकारों को मजबूती देनी चाहिए ताकि भारत के हितों की रक्षा की जा सके. उनका लहजा साफ तौर पर पार्टी लाइन से अलग और संतुलित दिखा.
भारतीय अर्थव्यवस्था मृत नहीं है
इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि ट्रंप सही कह रहे हैं. यह बात पूरी दुनिया जानती है, सिर्फ प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर. पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मृत पड़ी है. मैं खुश हूं कि ट्रंप ने एक तथ्य को स्वीकार किया. उनका यह बयान केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर हमला था लेकिन उसी पार्टी के थरूर ने इससे दूरी बना ली.
कांग्रेस के पास थरूर का कोई इलाज नहीं
वैसे यह पहला मौका तो नहीं है जब थरूर ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से राहुल और अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा हो. ऑपरेशन सिंदूर हो चाहे फिर विदेशी डेलिगेशन को लीड करने की बात हो वे मोदी सरकार के खिलाफ बहुत ज्यादा मुखर नहीं नजर आए हैं. आखिर क्या कारण है कि कांग्रेस के पास थरूर का कोई इलाज नहीं है. कई कारण हैं. फिलहाल थरूर कांग्रेस के सांसद हैं और कांग्रेस के सबसे विद्वान चेहरों में से एक हैं. इंटेलेक्चुअल गलियारों में थरूर का कोई सानी नहीं हैं. लंबे समय से वे कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. यूनाइटेड नेशन्स में भी उन्होंने शानदार समय बिताया है. ऐसे में कांग्रेस के लिए थरूर वो निवाला हैं जो ना उगलते बने रहे हैं और ना ही निगलते बन रहे. इस बार भी उन्होंने 'अपने कारण' बोलकर राहुल गांधी के आरोपों की हवा निकाल दी है.
FAQ
Q1: राहुल गांधी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर क्या कहा?
Ans: राहुल ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के डेड इकॉनमी बयान का समर्थन किया और कहा कि यह एक सच्चाई है.
Q2: शशि थरूर ने राहुल गांधी के बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी?
Ans: थरूर ने टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि राहुल के अपने कारण होंगे.
Q3: थरूर ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर क्या कहा?
Ans: उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण है. जिससे नुकसान नहीं होना चाहिए.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.