trendingNow12725122
Hindi News >>देश
Advertisement

Explained: भूकंप-रोधी घर कैसे बनाए जाते हैं, इनको बनाने में कितना खर्च आता है?

How To Build Earthquake Resistant House: भूकंप में मकान के ढहने से काफी नुकसान होता है, लोगों की सालों पुरानी मेहनत मिट्टी में दफन हो जाती है. मकान बचाने के लिए इस तरह से भूकंप रोधी घर बनाए जाते हैं. 

Explained: भूकंप-रोधी घर कैसे बनाए जाते हैं, इनको बनाने में कितना खर्च आता है?
Shruti Kaul |Updated: Apr 21, 2025, 12:07 PM IST
Share

How To Build Earthquake Resistant House: पिछले कुछ दिनों में भारत समेत म्यांमार, भूटान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और चीन में भूकंप के कई झटके महूसस किए गए हैं. भूकंप से इमारतों और मकानों को भी काफा नुकसान पहुंचता है. ऐसे में आज हम जानेंगे की भूकंप-रोधी घर कैसे बनाए जाते हैं और इनको बनाने में आपका कितना खर्च आ सकता है? 

भूकंप कैसे आता है? 
हमारी धरती के अंदर मौजूद 7 प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. ये प्लेट्स एक जोन में टकराती हैं, जिसे फॉल्ट लाइन के नाम से जाना जाता है. प्लेट्स के बार-बार टूटने से इसके कोने मुड़ने लगते हैं और अधिक दबाव बनने के कारण ये टूटने लगती हैं. इस स्थिति में जमीन के अंदर की ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता खोजती है. इस प्रकिया के कारण भूकंप आता है. 

ये भी पढ़ें- एक औरत को अगवा करना मुगलों को पड़ा भारी, एक जाट योद्धा ने अकबर की हड्डियां खोदकर जला दिया था

भूकंप में क्यों गिरती हैं इमारतें? 
जरा सा भी भूकंप आने पर मकान गिरने का कारण इसकी कमजोर नींव होती है. जमीन के अंदर हलचल के कारण भुरभुरी या नमी वाली मिट्टी मकान के वजन को उठा नहीं पाती, जिससे यह ढह जाती है. जिन मकानों की कम चौड़ाई, ज्यादा ऊंचाई और पतली दीवारें होती हैं उनमें भी भूकंप झेलने की क्षमता कम होती है.  

भूकंपरोधी मकान कैसे बनाएं? 

  • सबसे पहले मिट्टी की जांच जरूर करवाएं. इससे पता लगेगा कि आप किस जगह पर कितनी मंजिला घर बना सकते हैं. 
  • मकान की चौड़ाई और ऊंचाई में निश्चित अनुपात रखें. चौड़ाई से 3 गुनी ऊंचाई न रखें. 
  • मकान में रेट्रोफिटिंग की व्यवस्था करें. इससे मकान के वास्तविक स्ट्रक्चर में बदलाव किया जा सकता है. इसके जरिए पुराने मकानों को सीमित छेड़छाड़ के साथ मजबूत बनाया जाता है. इसके अलावा बेस आइसोलेशन सिस्टम के जरिए भी आप अपने मकान की नींव को मजबूत बना सकते हैं. 
  • इसके अलावा मकान में फ्रेम स्ट्रक्चर भी बना सकते हैं. इससे मकान एक कॉलम पर खड़ा हो जाता है. इस कॉलम को जमीन से 2-2.5 मीटर लगाना होता है. फिर 12 मिलीमीटर के मोटाई वाले कॉलम में सरिया लगाना होता है. वहीं लेंटर बीम में किवाड़ के ऊपर 12 मिलिमीटर का स्टील लगाना होता है. 

ये भी पढ़ें- 'अमेरिका के साथ व्यापार समझौता किया तो...', US के साथ बिजनेस डील करने वाले देशों को चीन ने बताया चापलूस, दे डाली धमकी

कितना खर्चा आएगा? 
अगर एक सामान्य मकान को बनाने में 1 करोड़ का खर्चा आता है तो इसे भूकंपरोधी बनाने में कुल 1 करोड़ 10 लाख रुपए तक का खर्चा आएगा. वहीं पुराने मकान को रेट्रोफिट करने में आपका 15-20 प्रतिशत का खर्चा बढ़ सकता है. फिलहाल अभी ऐसी कोई टेक्नोलॉजी या बिल्डिंग मैटिरियल का विकास नहीं हुआ है, जो तीव्रता से आने वाले भूकंप को रोक सके, लेकिन रेट्रोफिटिंग के जरिए सामान्य भूकंप से आपका घर बच सकता है.

Read More
{}{}