How To Build Earthquake Resistant House: पिछले कुछ दिनों में भारत समेत म्यांमार, भूटान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और चीन में भूकंप के कई झटके महूसस किए गए हैं. भूकंप से इमारतों और मकानों को भी काफा नुकसान पहुंचता है. ऐसे में आज हम जानेंगे की भूकंप-रोधी घर कैसे बनाए जाते हैं और इनको बनाने में आपका कितना खर्च आ सकता है?
भूकंप कैसे आता है?
हमारी धरती के अंदर मौजूद 7 प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. ये प्लेट्स एक जोन में टकराती हैं, जिसे फॉल्ट लाइन के नाम से जाना जाता है. प्लेट्स के बार-बार टूटने से इसके कोने मुड़ने लगते हैं और अधिक दबाव बनने के कारण ये टूटने लगती हैं. इस स्थिति में जमीन के अंदर की ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता खोजती है. इस प्रकिया के कारण भूकंप आता है.
भूकंप में क्यों गिरती हैं इमारतें?
जरा सा भी भूकंप आने पर मकान गिरने का कारण इसकी कमजोर नींव होती है. जमीन के अंदर हलचल के कारण भुरभुरी या नमी वाली मिट्टी मकान के वजन को उठा नहीं पाती, जिससे यह ढह जाती है. जिन मकानों की कम चौड़ाई, ज्यादा ऊंचाई और पतली दीवारें होती हैं उनमें भी भूकंप झेलने की क्षमता कम होती है.
भूकंपरोधी मकान कैसे बनाएं?
कितना खर्चा आएगा?
अगर एक सामान्य मकान को बनाने में 1 करोड़ का खर्चा आता है तो इसे भूकंपरोधी बनाने में कुल 1 करोड़ 10 लाख रुपए तक का खर्चा आएगा. वहीं पुराने मकान को रेट्रोफिट करने में आपका 15-20 प्रतिशत का खर्चा बढ़ सकता है. फिलहाल अभी ऐसी कोई टेक्नोलॉजी या बिल्डिंग मैटिरियल का विकास नहीं हुआ है, जो तीव्रता से आने वाले भूकंप को रोक सके, लेकिन रेट्रोफिटिंग के जरिए सामान्य भूकंप से आपका घर बच सकता है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.