Delhi Underworld: अब हम आपके सामने उस सवाल को उठाने जा रहे हैं जो देश की राजधानी दिल्ली के लोग पूछ रहे हैं, सवाल ये कि आखिर दिल्ली को अंडरवर्ल्ड से कब मुक्ति मिलेगी. दिल्ली के अंडरवर्ल्ड या यूं कहें कि क्राइम सिंडिकेट का जिक्र दोबारा क्यों हो रहा है? ये समझने के लिए आपको दिल्ली के बवाना इलाके में हुई एक वारदात को गौर से देखना और समझना चाहिए.
आज सुबह बवाना में दीपक नाम के एक शख्स की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. दीपक सुबह के वक्त मॉर्निंग वॉक पर निकला था, तभी कुछ बदमाश आए और दीपक पर गोलियां बरसाकर फरार हो गए. इस घटना में दीपक की 10 साल की बेटी भी घायल हुई है. बताया जा रहा है कि दीपक दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महाल का भांजा है.
हालांकि पुलिस के मुताबिक दीपक का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है लेकिन शक जाहिर किया जा रहा है कि दीपक की सुपारी कपिल सांगवान नाम के गैंगस्टर ने दी है. जिसकी दीपक के मामा मंजीत महाल से पुरानी दुश्मनी है. मंजीत महाल और कपिल सांगवान के बीच दुश्मनी कितनी पुरानी और गहरी है. ये भी आपको बताएंगे लेकिन पहले दिल्ली में गैंगवॉर और गैंग्स की दहशत का हालिया रिकॉर्ड देखना आपके लिए बेहद जरूरी है.
#DNAWithRahulSinha : दिल्ली टू पंजाब..अंडरवर्ल्ड का खौफ.. दहशत का दूसरा नाम.. 'गैंग्स ऑफ दिल्ली'..
दिल्ली को 'क्राइम कैपिटल' बनाने वाले किरदार#DNA #Delhi #Crime #Police #Punjab | @RahulSinhaTV pic.twitter.com/sxkZIko607
— Zee News (@ZeeNews) June 27, 2025
इसी साल अप्रैल के महीने में, दिल्ली में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई थी. इस मर्डर की जिम्मेदारी कपिल सांगवान गैंग ने ली थी. इससे पहले नवंबर 2024 में दिल्ली के मुंडका इलाके में अमित लाकड़ा नाम के एक अपराधी का मर्डर कर दिया गया था. लाकड़ा कुख्यात गोगी गैंग से जुड़ा हुआ था और शक जाहिर किया गया था कि टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने अमित का मर्डर किया था. सितंबर 2024 में दिल्ली के पॉश ग्रेटर कैलाश इलाके में एक जिम मालिक की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की वजह हाशिम बाबा और छेनू गैंग के बीच रंजिश बताई गई थी.
ये सिर्फ कुछ वारदातों से जुड़ी जानकारियां हैं. दिल्ली में गैंग्स के बीच रंजिश और उससे हो रहा खून-खराबा थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब ये गैंगवॉर दिल्ली के किसी एक इलाके तक सीमित नहीं है. बल्कि बीते कुछ समय में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से ऐसी खबरें आती रही हैं. इन गैंग्स की वजह से दिल्ली को क्राइम कैपिटल भी कहा जाने लगा है. दिल्ली के ये गैंग्स कितने खतरनाक हैं ये समझने के लिए आपको वो जानकारी जरूर देखनी चाहिए जो केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी थी.
इसी साल अप्रैल के महीने में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था दिल्ली में छोटे-बड़े कुल 95 गैंग सक्रिय हैं और इनमें से 11 गैंग्स का दायरा काफी बड़ा है. इन गैंग्स से जुड़े 1100 अपराधी अलग-अलग जेलों में बंद हैं और इन क्रिमिनल गैंग्स के खिलाफ 5 हजार से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए हैं. केंद्र सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक ये गैंग्स अवैध वसूली, सुपारी किलिंग, जमीन के लेनदेन, शराब और ड्रग्स के धंधे में शामिल हैं.
सर्वोच्च न्यायालय को दी गई इस जानकारी के साथ ही साथ केंद्र की तरफ से ये सुझाव भी दिया गया था कि गैंगस्टर्स से जुड़े मुकदमों के लिए स्पेशल अदालतों का गठन होना चाहिए. ये सुझाव अपने आप में बताने के लिए काफी है कि दिल्ली में क्रिमिनल गैंग्स का ये काला रैकेट. अब काबू से बाहर होता नजर आ रहा है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.