trendingNow12850269
Hindi News >>देश
Advertisement

मुझसे कोई दबाव में काम नहीं करा सकता.., उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 30 जून को क्यों कही थी ये बात, 21 जुलाई को दिया इस्तीफा

Jagdeep Dhankhar Viral Video: जगदीप धनखड़ ने जबसे उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है. सभी हैरान हैं. उन्होंने वैसे तो इस्तीफे की वजह अपने स्वास्थ्य को बताया है लेकिन इस वजह को बहुत सारे लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं. बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी बीच एक वीडियो वायरल है, जिसमें जगदीप धनखड़ ने कहा था, मुझसे कोई दबाव में काम नहीं कर सकता. देखें वीडियो जानें इसकी सच्चाई.

मुझसे कोई दबाव में काम नहीं करा सकता.., उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 30 जून को क्यों कही थी ये बात, 21 जुलाई को दिया इस्तीफा
krishna pandey |Updated: Jul 22, 2025, 11:26 AM IST
Share

Jagdeep Dhankhar resigns as Vice President: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई, 2025 को जबसे अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सभी हैरान हैं. उन्होंने वैसे तो इस्तीफे की वजह अपने स्वास्थ्य को बताया है लेकिन इस वजह को बहुत सारे लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं. बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी बीच जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उनके कई पुरानी वीडियो भी वायरल हैं. इसमें एक वीडिया में धनखड़ कह रहे हैं कि  "मैं दबाव में काम नहीं करता."  सबसे पहले 
आप भी देखें वीडियो;-

21 जुलाई को दिया इस्‍तीफा तो हैरान हुए लोग
21 जुलाई 2025 को धनखड़ ने जब अचानक उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया, तब राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई. उन्होंने अपने इस्तीफे में स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और डॉक्टरों की सलाह मानते हुए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत तत्काल प्रभाव से उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे रहा हूं."

इस्तीफे के बाद वीडियो हुआ वायरल
धनखड़ का 30 जून का बयान वाला वीडियो उनके इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  कुछ X पोस्ट्स में लोगों ने इस बयान को उनके इस्तीफे से जोड़कर अटकलें लगाईं कि क्या स्वास्थ्य कारण सिर्फ बहाना है और असल में कोई सियासी दबाव था. विपक्षी नेताओं, जैसे कांग्रेस सांसद नीरज डांगी और जयराम रमेश ने इस्तीफे की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं. डांगी ने कहा कि यह इस्तीफा सरकार के दबाव में लिया गया लगता है, क्योंकि धनखड़ दिनभर संसद में सक्रिय थे और अचानक इस्तीफा देना संदेह पैदा करता है. जयराम रमेश ने कहा कि इस इस्तीफे के पीछे "जो दिख रहा है, उससे कहीं ज्यादा है."

वायरल वीडियो कब का है? क्या है इसकी सच्चाई
द हिंदू में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो 30 जून 2025 जयपुर का है. एक एक समारोह में उप-राष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा था, "मुझसे कोई दबाव में काम नहीं कर सकता." यह बयान उन्होंने कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के उस दावे के जवाब में दिया था, जिसमें गहलोत ने कहा था कि संसद के पीठासीन अधिकारियों (राज्यसभा सभापति और लोकसभा स्पीकर) पर दबाव है, जिसके कारण विपक्ष को बोलने का मौका नहीं मिल रहा. धनखड़ ने अपने बयान में साफ किया कि ना तो वह किसी के दबाव में काम करते हैं और ना ही किसी पर दबाव डालते हैं. उन्होंने गहलोत को अपना पुराना दोस्त बताते हुए कहा कि उनकी चिंता बेकार है और वह बिना किसी दबाव के काम करते हैं.

इस खबर से जुड़े पांच सवाल-जवाब
धनखड़ ने 30 जून को "मुझसे कोई दबाव में काम नहीं कर सकता" क्यों कहा?

यह बयान अशोक गहलोत के उस आरोप के जवाब में था, जिसमें उन्होंने कहा था कि संसद में विपक्ष को बोलने से रोका जा रहा है और यह पीठासीन अधिकारियों पर दबाव के कारण हो रहा है।  

धनखड़ ने इस्तीफा क्यों दिया?
उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई 2025 को राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा.

धनखड़ इस्तीफे की टाइमिंग पर सवाल क्यों उठ रहे हैं?
विपक्ष का कहना है कि धनखड़ दिनभर संसद में सक्रिय थे और अचानक इस्तीफा देना संदेह पैदा करता है. कुछ नेताओं ने इसे सरकार के दबाव से जोड़ा.  

धनखड़ की जिम्मेदारी कौन उठाएगा?
नए उप-राष्ट्रपति के चुनाव तक उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह कार्यवाहक सभापति के रूप में काम करेंगे.

उपराष्ट्रपति कोई कैसे बनता है?
उपराष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव और भारत के संविधान में लिखे प्रावधान के अनुसार ही देश में कोई राष्ट्पति बन सकता है.

Read More
{}{}