Bharat Jodo Nyaya Yatra: कांग्रेस सासंद राहुल गांधी कहा उनके खिलाफ जितने केस दर्ज हो जाएं लेकिन वह बीजेपी आरएसएस से डरेंगे नहीं. राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘हिमंत बिस्वा सरमा देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री है, जिसका कंट्रोलर दिल्ली में बैठा है. पता नहीं कहां से सरमा के दिमाग में आ गया कि वो राहुल गांधी को डरा सकता है. मुझपर जितने केस लगाने हैं, लगा दो.. मैं डरने वाला नहीं हूं.’
राहुल गांधी ने असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान कहा, ‘मेरे खिलाफ जितने मुकदमे दर्ज कर सकते हो करो, बीजेपी-आरएसएस मुझे डरा-धमका नहीं सकते.’
मंगलवार को राहुल पर दर्ज हुई एफआईआर
बता दें असम पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ हिंसा में शामिल होने के आरोप में मंगलवार को एफआईआर दर्ज की. हिंसा की कथित घटनाएं उस समय हुईं, जब पार्टी समर्थकों और नेताओं ने गुवाहाटी में प्रवेश करने की कोशिश में अवरोधक तोड़ दिए और पुलिस कर्मियों के साथ झड़प की.
मुख्य ने केस दर्ज होने की जानकारी
मुख्यमंत्री ने हिमंत बिस्वा सरमा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘कांग्रेस सदस्यों द्वारा हिंसा, उकसावे, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिस कर्मियों पर हमले के अनियंत्रित कृत्यों के संदर्भ में आज राहुल गांधी, के सी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (बी) 143/147/188/283/353/332/333/427, पीडीपीपी अधिनियम की धारा तीन के साथ पढ़ा जाए, के तहत मामला दर्ज किया है.’
इससे पहले, शर्मा ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को अवरोधक तोड़ने के लिए भीड़ को उकसाने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था.
राहुल गांधी की यात्रा असम में 7वें दिन भी जारी
इस बीच बिष्णुपुर में राहुल गांधी ने असम में यात्रा के 7वें दिन की शुरुआत बारपेटा शहर से न्यू बस स्टैंड तक रोड शो के साथ की, जहां वह जनता को संबोधित करेंगे. उन्हें एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) की छत पर बैठे देखा गया.
(इनपुट - एजेंसी)
(फोटो साभार: @INCIndia)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.