trendingNow12693055
Hindi News >>देश
Advertisement

'किधर है रे तू? शिवसैनिक को कुणाल कामरा का खुला चैलेंज, ऑडियो क्लिप वायरल, तमिलनाडु बुलाने की क्यों हो रही बात

Kunal Kamra-Shinde Supporters Viral Audio: कुणाल कामरा के एक बयान के बाद महाराष्ट्र में बवाल मच गया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थक कामरा को देख लेने की धमकी दे रहे हैं, एक शिवसैनिक का ऑडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया गया है कि यह कामरा को धमकी शिवसैनिक ने दी है, सुने ऑडियो.

'किधर है रे तू? शिवसैनिक को कुणाल कामरा का खुला चैलेंज, ऑडियो क्लिप वायरल,  तमिलनाडु बुलाने की क्यों हो रही बात
krishna pandey |Updated: Mar 25, 2025, 07:14 AM IST
Share

Kunal Kamra Audio Clip Viral: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर सोमवार को FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने फोन पर पूछताछ की है. महाराष्ट्र में शिवसेनिकों ने कामरा के खिलाफ मुहिम चला रखा है. उधर विवादों में फंसे कॉमेडियन कुणाल कामरा ने  इस मामले में माफी नहीं मागने की बात कही है. इसी बीच कुणाल कामरा और एकनाथ शिंदे के समर्थकों के बीच हुई बातचीत का एक लीक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह क्लिप कामरा और शिवसैनिक के बीच का है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे शेयर किया है, जिसमें कामरा शिंदे के एक समर्थक से बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं.

आप भी सुने कामरा का वायरल ऑडियो:-

धमकी देने का आरोप
एक्स पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कुणाल कामरा के मामले पर एक ऑडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें शिवसेना के एक नेता के कुणाल को धमकी देने का जिक्र है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ऑडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

“शिंदे शिवसेना नेता : तूने CM साहब के बारे में क्या बोला?, 

कुणाल: वो CM नहीं डिप्टी CM हैं, 

शिंदे सैनिक: किधर रहता है तू?, 

कुणाल: तमिलनाडु, 

शिंदे सैनिक: किधर आने का? 

कुणाल: तमिलनाडु, शिवसैनिक: 

अभी तमिलनाडु कैसे पहुंचेगा भाई? गजब कॉमेडी चल रही है भाई.”

सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल
सोशल मीडिया पर यह ऑडियो आते ही खूब वायरल होने लगा है. लोग अलग-अलग तरीके से अपनी राय रख रहे हैं. उधर कामरा ने इस मामले में माफी नहीं मांगने की बात कही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए पहली बार इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हैबिटेट क्लब में हुई तोड़फोड़ की निंदा भी की है. उन्होंने कहा, "मनोरंजन स्थल केवल एक मंच है. सभी प्रकार के शो के लिए एक जगह है. हैबिटेट (या कोई अन्य स्थल) मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है, न ही उसके पास इस बात पर कोई शक्ति या नियंत्रण है कि मैं क्या कहता या करता हूं. न ही कोई राजनीतिक दल ऐसा करता है."

कोर्ट और पुलिस का सहयोग करने को तैयार
कामरा ने आगे कहा, "किसी कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी आयोजन स्थल पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है, जितना टमाटर ले जा रही एक ट्रक को इसलिए पलट देना, क्योंकि परोसा गया बटर चिकन आपको पसंद नहीं आया."
उन्हें मिल रही धमकियों को लेकर कामरा ने कहा, "भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हमारे अधिकार का उपयोग केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, भले ही आज का मीडिया हमें अन्यथा विश्वास दिलाए. एक शक्तिशाली सार्वजनिक व्यक्ति की कीमत पर मजाक को बर्दाश्त न कर पाने की आपकी अक्षमता मेरे अधिकार की प्रकृति को नहीं बदलती. जहां तक मुझे पता है, हमारे नेताओं और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के सर्कस का मजाक उड़ाना कानून के विरुद्ध नहीं है. हालांकि, मैं अपने खिलाफ की गई किसी भी कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस और अदालतों के साथ सहयोग करने को तैयार हूं."

Read More
{}{}